PGIMER Chandigarh: Post Graduate Institute of Medical Education and Research (PGIMER), Chandigarh ने ग्रुप बी और ग्रुप सी श्रेणियों के विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट cdn.digialm.com पर जाकर पूरी की जा सकती है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 अगस्त 2025 तय की गई है।
PGIMER Recruitment 2025: जरुरी योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित पद के अनुसार नीचे दी गई योग्यताएं होनी चाहिए।
12वीं पास
बीएससी नर्सिंग
1 वर्ष का अनुभव (कुछ पदों के लिए अनिवार्य)
एलएलबी + 3 साल का अनुभव (कुछ पदों के लिए)
ग्रेजुएशन डिग्री
आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 35 वर्ष
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी
PGIMER Chandigarh: चयन प्रक्रिया और सैलरी
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल है। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार ₹35,400 से ₹1,42,400 प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी/EWS केटेगरी के उम्मीदवारों को 1500 रूपये का भुगतान करना होगा। वहीं SC/ST श्रेणी के उम्मीदवारों को 800 और दिव्यांग उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं लगेगा।
PGIMER Vacancy 2025: ऐसे कर पाएंगे आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cdn.digialm.com पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी जानकारी भरें और मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।