इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आज 10 जून से PGAT (पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट) की परीक्षा शुरू हो रही। यह 13 जून तक चलेगी। इसके लिए देश भर में कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें आफलाइन व आनलाइन दोनों मोड में परीक्षाएं कराई जाएंगी। 14 आफलाइन व 28 परीक्षा केंद्रों पर आनलाइन परीक्षाएं होंगी। यह परीक्षा 61 विषयों में प्रवेश के लिए होगी जिसमें 33 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जो परीक्षा में शामिल होंगे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के निदेशक, प्रवेश-2025 प्रो. जयंत कुमार पति ने इसकी जानकारी दी है। 2 पालियों में कराई जाएगी परीक्षा PGAT-2 के तहत आने वाले पाठ्यक्रमों जैसे बीएड, एमएड व आइपीएस श्रेणी के पाठ्यक्रमों एमवोक मीडिया स्टडीज, एमसीए और एमएससी फूड टेक्नोलॉजी की परीक्षाएं 10 व 11 जून को दोनों पालियों में होगी। इसी तरह PGAT-1 के तहत एलएलबी, एलएलएम व एमकाम जैसे पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शीघ्र ही जारी की जाएगी। प्रयागराज में सबसे ज्यादा 8 परीक्षा केंद्र बने आफलाइन परीक्षा केंद्रों में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र प्रयागराज में ही बनाए गए हैं। यहां 8 केंद्र हैं। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, बरेली व नई दिल्ली में एक-एक केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह आनलाइन परीक्षा के लिए प्रयागराज और वाराणसी में 7-7 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित होंगी। नई दिल्ली, पटना में 2-2, गोरखपुर, कानपुर व लखनऊ में भी 2-2 केंद्र बनाए गए हैं। त्रिवेंद्रम, भोपाल, कोलकाता व बरेली में एक-एक आनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
No tags for this post.