कुशेश्वरस्थान में 13 बूथों पर वोट डालने बोट से जाएंगे:मोंथा तूफान के बाद जलजमाव के कारण हो रही दिक्कत, मतदान कर्मी के लिए भी नाव ही सहारा

कुशेश्वरस्थान में 13 बूथों पर वोट डालने बोट से जाएंगे:मोंथा तूफान के बाद जलजमाव के कारण हो रही दिक्कत, मतदान कर्मी के लिए भी नाव ही सहारा

कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को होने वाले चुनाव में मोंथा चक्रवाती तूफान के कारण उत्पन्न जलजमाव एक बड़ी चुनौती बन गया है। भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण कई मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए मतदाताओं और मतदान कर्मियों को नाव का सहारा लेना पड़ेगा। कुशेश्वरस्थान प्रखंड के गोरा उत्तरी के 750 और खोन बलहा गांव के 1000 मतदाताओं को नाव से मतदान केंद्र तक पहुंचना होगा। इसी तरह, प्राथमिक विद्यालय गोलमा बूथ पर गोलमा डीह गांव के 350, प्राथमिक विद्यालय भरैन मुसहरी के बूथ पर भरैन मुसहरी के पूबारी टोला के 650 मतदाता प्रभावित होंगे। कहां – कहां नाव से जाना होगा उच्च विद्यालय सुघराईन के दो बूथों पर सुघराईन गांव के 1160 और 611 मतदाता, मध्य विद्यालय सिमरटोका के बूथ पर गैइजोरी गांव के 400, मध्य विद्यालय इटहर के बूथ पर बलथरवा गांव के 200 और जिमराहा के 400 मतदाता भी नाव या चचरी पुल का उपयोग करेंगे। मध्य विद्यालय बरनिया के बूथ पर चौकीया के 400 एवं फकदोलिया बूथ पर भरडिहा के 900 मतदाताओं को भी इन्हीं साधनों से मतदान केंद्र तक जाना होगा। इस संबंध में कुशेश्वरस्थान एवं पूर्वी प्रखंड के बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए नाव की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, मतदान कर्मियों को वाहनों से सड़क मार्ग के माध्यम से बूथों पर पहुंचाया जाएगा। कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को होने वाले चुनाव में मोंथा चक्रवाती तूफान के कारण उत्पन्न जलजमाव एक बड़ी चुनौती बन गया है। भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण कई मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए मतदाताओं और मतदान कर्मियों को नाव का सहारा लेना पड़ेगा। कुशेश्वरस्थान प्रखंड के गोरा उत्तरी के 750 और खोन बलहा गांव के 1000 मतदाताओं को नाव से मतदान केंद्र तक पहुंचना होगा। इसी तरह, प्राथमिक विद्यालय गोलमा बूथ पर गोलमा डीह गांव के 350, प्राथमिक विद्यालय भरैन मुसहरी के बूथ पर भरैन मुसहरी के पूबारी टोला के 650 मतदाता प्रभावित होंगे। कहां – कहां नाव से जाना होगा उच्च विद्यालय सुघराईन के दो बूथों पर सुघराईन गांव के 1160 और 611 मतदाता, मध्य विद्यालय सिमरटोका के बूथ पर गैइजोरी गांव के 400, मध्य विद्यालय इटहर के बूथ पर बलथरवा गांव के 200 और जिमराहा के 400 मतदाता भी नाव या चचरी पुल का उपयोग करेंगे। मध्य विद्यालय बरनिया के बूथ पर चौकीया के 400 एवं फकदोलिया बूथ पर भरडिहा के 900 मतदाताओं को भी इन्हीं साधनों से मतदान केंद्र तक जाना होगा। इस संबंध में कुशेश्वरस्थान एवं पूर्वी प्रखंड के बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए नाव की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, मतदान कर्मियों को वाहनों से सड़क मार्ग के माध्यम से बूथों पर पहुंचाया जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *