चाईबासा| चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 5 में अवस्थित मंगलाहाट सब्जी मंडी में कीचड़ व गंदगी से सब्जी क्रेता व विक्रेता दोनों ही काफी परेशान है। जहां एक ओर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सालों भर गंदगी वाली स्थिति तो रहती ही है, लेकिन बरसात के समय स्थिति काफी खराब हो जाती है। वहीं सब्जी खरीदारों का कहना है कि यहां से सब्जी के साथ-साथ बीमारी भी अपने घर हम लोग ले जा रहे हैं। साथ ही मच्छरों का प्रकोप व दुर्गन्ध से भी हमें दो-चार होना पड़ता है। सब्जी विक्रेता नीरज का कहना है कि हम लोग रोजाना बाजार में सब्जी बेचने के एवज में शुल्क भी ठेकेदार को देते हैं। किंतु साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। चाईबासा| चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 5 में अवस्थित मंगलाहाट सब्जी मंडी में कीचड़ व गंदगी से सब्जी क्रेता व विक्रेता दोनों ही काफी परेशान है। जहां एक ओर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सालों भर गंदगी वाली स्थिति तो रहती ही है, लेकिन बरसात के समय स्थिति काफी खराब हो जाती है। वहीं सब्जी खरीदारों का कहना है कि यहां से सब्जी के साथ-साथ बीमारी भी अपने घर हम लोग ले जा रहे हैं। साथ ही मच्छरों का प्रकोप व दुर्गन्ध से भी हमें दो-चार होना पड़ता है। सब्जी विक्रेता नीरज का कहना है कि हम लोग रोजाना बाजार में सब्जी बेचने के एवज में शुल्क भी ठेकेदार को देते हैं। किंतु साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।
No tags for this post.