अमेरिका जाने वाले लोग हो जाएं सावधान! एयरपोर्ट से ही कपल को वापस भेजा भारत, जान लें क्या है नए नियम

अमेरिका जाने वाले लोग हो जाएं सावधान! एयरपोर्ट से ही कपल को वापस भेजा भारत, जान लें क्या है नए नियम

Donald Trump Immigration Policy: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के नए आव्रजन आदेशों के बाद वहां रहने वालों की मुश्किलें तो बढ़ी ही हैं साथ ही अब वहां जानें वालों के लिए भी परेशानी खडी़ हो गई है। भारतीयों को भी इस मुश्किल से सामना करना पड़ रहा है। दरअसल हाल ही में एक केस ने इस बारे में चिंता को और बढ़ा दिया है। जिसमें एक भारतीय कपल को अमेरिका में एयरपोर्ट से ही वापस भारत भेज दिया गया। ऐसे में आप भी अगर अमेरिका जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो वहां जाने से पहले जरूरी बातों और नए नियमों को नोट कर लें। 

क्या था मामला? 

न्यूज9 की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 4 दिन पहले एक भारतीय कपल को नेवार्क एयरपोर्ट (Newark Airport) से ही वापस भारत भेज दिया गया। कपल के काफी बार ये कहने पर कि वो अपने बच्चों से मिलने यहा आए हैं, लेकिन प्रशासन ने ये कहकर उन्हें मना कर दिया कि उनके पास वापसी का टिकट नहीं है। ये दंपति अमेरिका में रह रहे एक कपल के मां-पिता थे। 

रिपोर्ट के मुताबिक, माता-पिता नेवार्क एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे, लेकिन उनके पास वापसी का टिकट नहीं था। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि उन्हें अमेरिका में एंट्री तभी मिलेगी जब उनके वापसी का टिकट उनके पास होगा। रिपोर्ट के मुताबिक ये कपल अपने बच्चों के साथ 5 महीने तक अमेरिका में रहने के लिए विज़िटर वीज़ा पर आया था। 

क्या रखें सावधानी?

भारतीय कपल के साथ हुई इस घटना से अब अमेरिका जाने वाले लोग भ्रम की स्थिति में पड़ गए हैं। क्योंकि इस कपल ने भी कहा था कि नए नियमों के बारे में उन्हें बताया नहीं गया था कि अमेरिका आने के लिए रिटर्न टिकट भी जरूरी है। ऐसे में अगर आप अमेरिका जा रहे हैं तो अपना उद्देश्य, प्रॉपर वीज़ा और रिटर्न टिकट साथ लेकर ही जाइये। 

सरकार ने भी जारी की थी एडवाइजरी 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जारी नए आदेशों के बाद आव्रजन को लेकर भारत सरकार ने पिछले दिनों एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी। सरकार ने कहा था कोई भी भारतीय यात्री जो अमेरिका जा रहा है, वो जाने से पहले वापसी टिकट समेत सभी दस्तावेज़ साथ लेकर ही जाएं और अपना ट्रैवल प्लान सुनिश्चित करके जाएं। 

क्या हैं ट्रंप के नए नियम 

डोनाल्ड ट्रंप के नए आदेशों के मुताबिक 20 फरवरी तक अमेरिका के जन्मजात नागरिकता को खत्म कर दिया जाएगा। इसके अलावा अवैध प्रवासियों को अमेरिका से वापस उनके देश भेजा जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीज़ा कार्यक्रम में भी बदलाव के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस वीज़ा के जरिए वो लोग ही अमेरिका में आए जो कार्य कुशल हैं।

ये भी पढ़ें- ओबामा, बाइडेन या ट्रंप…किसकी सरकार के दौरान अमेरिका से सबसे ज्यादा निकाले गए अप्रवासी

ये भी पढ़ें- अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए भारतीय महिलाएं करा रहीं C-सेक्शन, 20 फरवरी से पहले डिलीवरी पर ज़ोर 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *