PBKS vs KKR: मैं दोषी हूं… पंजाब के खिलाफ जीता हुआ मैच हारने के बाद छलका अजिंक्य रहाणे का दर्द

PBKS vs KKR: मैं दोषी हूं… पंजाब के खिलाफ जीता हुआ मैच हारने के बाद छलका अजिंक्य रहाणे का दर्द

PBKS vs KKR Highlights: IPL 2025 में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ जीते हुए मैच में मिली हार के लिए केकेआर के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने खुद के साथ अपने बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया है। 

PBKS vs KKR Highlights: आईपीएल 2025 में 31वां मुकाबला मुल्‍लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्‍स को 15.3 ओवर में महज 111 रन पर ऑलआउट कर दिया, लेकिन इसके बाद केकेआर भी 95 रन पर ढेर हो गई और पंजाब ने 16 रन से बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीते हुए मैच को हारने के बाद केकेआर के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे बेहद निराश नजर आए। उन्‍होंने इस हार के लिए खुद के साथ अपने बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया।

मैंने गलत शॉट खेला…

मैच के बाद केकेआर कप्तान अजिंक्‍य रहाणे ने कहा कि मेरे पर समझाने के लिए कुछ नहीं है, हम सभी ने देखा कि क्या हुआ? मैं इस प्रयास से काफी निराश हूं। मैं दोषी हूं, मैंने गलत शॉट खेला। वहीं उन्‍होंने अंगकृष रघुवंशी के एलबीडब्‍ल्‍यू पर कहा कि वह बहुत निश्चित नहीं था। उसने कहा कि ये अंपायर का फैसला हो सकता है। मैं उस समय कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था, मैं भी निश्चित नहीं था। हमारे बीच यही चर्चा हुई थी।

हम इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं- रहाणे

छोटा सा रन चेज भी नहीं कर पाने को लेकर रहाणे ने कहा कि हमारे दिमाग में नेट रन रेट नहीं था। हमारी ओर से बल्लेबाजी इकाई ने वास्तव में खराब बल्लेबाजी की, हम इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और पंजाब की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को 111 पर रोक दिया। इस विकेट पर फुल फेस से बल्लेबाजी करना बेहतर था, लेकिन स्वीप खेलना काफी कठिन था।

यह भी पढ़ें : पंजाब किंग्स ने डिफ़ेंड किया आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर, कोलकाता को 16 रन से हराया

हम लापरवाह थे…

उन्‍होंने आगे कहा कि हम लापरवाह थे और हमें पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस समय मेरे दिमाग में बहुत सी बातें चल रही हैं। यह हमारे लिए आसान लक्ष्य था। जब मैं ऊपर जाता हूं तो खुद को शांत रखने की जरूरत होती है और फिर सोचता हूं कि लड़कों से क्या कहना है। अभी भी सकारात्मक रहना है। टूर्नामेंट का आधा हिस्सा अभी भी बाकी है। इस पर ध्यान देना होगा और आगे बढ़ना होगा।

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *