कल बिहार में पहले फेज का विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए पटना नगर निगम ने भी तैयारी कर ली है। पटना नगर निगम के अंतर्गत 6 अंचल में 1833 बूथों पर मतदान होगा। इसमें पटना साहिब, कुम्हरार, दीघा और बांकीपुर विधानसभा शामिल है। निगम की ओर से कुल 3666 सफाई कर्मियों को सभी बूथ पर लगाया गया है। हर बूथ पर सफाई के लिए दो कर्मी की प्रति नियुक्ति की गई है। मतदान केंद्रों पर स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। गैर स्कूल भवन में निगम द्वारा की जाएगी लाइटिंग नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने सभी मतदान केन्द्रों के अंदर और बाहरी परिसर, पहुंच मार्ग और समीपवर्ती क्षेत्रों की विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था का निर्देश दिया है। कचरा उठाव, धूल-मिट्टी की सफाई, फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव के कामों के साथ-साथ पेयजल की भी समुचित व्यवस्था करने, विद्यालय के अलावा जहां भी मतदान बूथ बने हैं, वहां लाइट की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। गैर स्कूल भवनों में लाइटिंग की व्यवस्था निगम की ओर से की जाएगी। वहीं, स्कूल भवन वाले मतदान केंद्रों में जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जाएगी। 6 अंचलों में बूथों की संख्या पटना सिटी अंचल- 146 अजीमाबाद अंचल-262 पाटलिपुत्र अंचल- 425 नूतन राजधानी अंचल- 371 कंकड़बाग अंचल- 325 बांकीपुर अंचल- 304 कुल- 1833 हर बूथ पर पीने के पानी के होंगे 20 लीटर वाले तीन जार पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त राजन सिन्हा ने कहा कि पटना में मतदान केंद्रों पर बूथ की साफ सफाई, एप्रोच रोड का निर्माण, सड़कों पर चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव, बूथों पर फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर निगम नीर (RO वाटर) की व्यवस्था की जाएगी। हर बूथ पर 20 लीटर का कम से कम तीन जार रखा जाएगा ताकि किसी को भी पीने के पानी की कमी ना हो। वहीं, पानी पिलाने के लिए हर बूथ पर एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। कल बिहार में पहले फेज का विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए पटना नगर निगम ने भी तैयारी कर ली है। पटना नगर निगम के अंतर्गत 6 अंचल में 1833 बूथों पर मतदान होगा। इसमें पटना साहिब, कुम्हरार, दीघा और बांकीपुर विधानसभा शामिल है। निगम की ओर से कुल 3666 सफाई कर्मियों को सभी बूथ पर लगाया गया है। हर बूथ पर सफाई के लिए दो कर्मी की प्रति नियुक्ति की गई है। मतदान केंद्रों पर स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। गैर स्कूल भवन में निगम द्वारा की जाएगी लाइटिंग नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने सभी मतदान केन्द्रों के अंदर और बाहरी परिसर, पहुंच मार्ग और समीपवर्ती क्षेत्रों की विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था का निर्देश दिया है। कचरा उठाव, धूल-मिट्टी की सफाई, फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव के कामों के साथ-साथ पेयजल की भी समुचित व्यवस्था करने, विद्यालय के अलावा जहां भी मतदान बूथ बने हैं, वहां लाइट की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। गैर स्कूल भवनों में लाइटिंग की व्यवस्था निगम की ओर से की जाएगी। वहीं, स्कूल भवन वाले मतदान केंद्रों में जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जाएगी। 6 अंचलों में बूथों की संख्या पटना सिटी अंचल- 146 अजीमाबाद अंचल-262 पाटलिपुत्र अंचल- 425 नूतन राजधानी अंचल- 371 कंकड़बाग अंचल- 325 बांकीपुर अंचल- 304 कुल- 1833 हर बूथ पर पीने के पानी के होंगे 20 लीटर वाले तीन जार पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त राजन सिन्हा ने कहा कि पटना में मतदान केंद्रों पर बूथ की साफ सफाई, एप्रोच रोड का निर्माण, सड़कों पर चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव, बूथों पर फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर निगम नीर (RO वाटर) की व्यवस्था की जाएगी। हर बूथ पर 20 लीटर का कम से कम तीन जार रखा जाएगा ताकि किसी को भी पीने के पानी की कमी ना हो। वहीं, पानी पिलाने के लिए हर बूथ पर एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है।


