भारतीय सेना की फील्ड अस्पताल टीम हिंडन एयरफोर्स बेस पर लौट आई और म्यांमार भूकंप पीड़ितों को मेडिकल सहायता देने के लिए भेजी गई भारतीय सेना की टीम मंगलवार देर रात भारत लौट आई। ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारतीय टीम म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में तैनात थी। 50 पैराशूट ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर नवीन कुमार ने बताया कि टीम में 123 सदस्य थे। इनमें सर्जन, ट्रॉमा केयर एक्सपर्ट, लैब टेक्नीशियंस, एक्स-रे यूनिट और लाइफ सेविंग सर्जरी के लिए सभी जरूरी लोग शामिल थे। हमने करीब 65 बड़ी सर्जरी कीं।
No tags for this post.भास्कर अपडेट्स:म्यांमार भूकंप के बाद मांडले गई मेडिकल टीम भारत लौटी, सभी 123 सदस्य 50 पैराशूट ब्रिगेड का हिस्सा
