पंचायती राज मंत्री का लालू यादव पर कटाक्ष:केदार गुप्ता बोले – ‘तलवार से केक काटने का नहीं, युवाओं को रोजगार देने का समय’

पंचायती राज मंत्री का लालू यादव पर कटाक्ष:केदार गुप्ता बोले – ‘तलवार से केक काटने का नहीं, युवाओं को रोजगार देने का समय’

सीतामढ़ी में भाजपा कार्यालय में आज आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि “कभी लाठी में तेल, कभी चरवाहा विद्यालय, कभी पहलवान विद्यालय खोलने की बात करने वाले लालू जी अब तलवार से केक काटते नजर आ रहे हैं। लेकिन अब बिहार बदल चुका है। यह लाठी-तलवार का युग नहीं है, युवाओं को रोजगार दीजिए, बिहार को विकसित करने में सहयोग कीजिए।” केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा मंत्री गुप्ता केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास और सुरक्षा में महत्वपूर्ण प्रगति की है। सशक्त भारत और सुरक्षित भारत अब वास्तविकता बन चुका है। ‘देश में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम’ मंत्री ने बताया कि नक्सलवाद और आतंकवाद पर निर्णायक कार्रवाई से देश में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम हुआ है। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के साथ भारत ने आकाश, ब्रह्मोस, अग्नि जैसी मिसाइलों के सफल परीक्षण और राफेल, S-400 जैसे अत्याधुनिक रक्षा उपकरणों की तैनाती से अपनी ताकत बढ़ाई है। उन्होंने साइबर सुरक्षा में हुई प्रगति और अंतरिक्ष में एंटी-सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण को भी देश की बड़ी उपलब्धि बताया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधायक राम नरेश यादव समेत कई नेता मौजूद थे। भाजपा नेता सुवंश राय, उमेश चंद्र झा और जिला प्रवक्ता रमन श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। सीतामढ़ी में भाजपा कार्यालय में आज आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि “कभी लाठी में तेल, कभी चरवाहा विद्यालय, कभी पहलवान विद्यालय खोलने की बात करने वाले लालू जी अब तलवार से केक काटते नजर आ रहे हैं। लेकिन अब बिहार बदल चुका है। यह लाठी-तलवार का युग नहीं है, युवाओं को रोजगार दीजिए, बिहार को विकसित करने में सहयोग कीजिए।” केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा मंत्री गुप्ता केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास और सुरक्षा में महत्वपूर्ण प्रगति की है। सशक्त भारत और सुरक्षित भारत अब वास्तविकता बन चुका है। ‘देश में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम’ मंत्री ने बताया कि नक्सलवाद और आतंकवाद पर निर्णायक कार्रवाई से देश में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम हुआ है। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के साथ भारत ने आकाश, ब्रह्मोस, अग्नि जैसी मिसाइलों के सफल परीक्षण और राफेल, S-400 जैसे अत्याधुनिक रक्षा उपकरणों की तैनाती से अपनी ताकत बढ़ाई है। उन्होंने साइबर सुरक्षा में हुई प्रगति और अंतरिक्ष में एंटी-सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण को भी देश की बड़ी उपलब्धि बताया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधायक राम नरेश यादव समेत कई नेता मौजूद थे। भाजपा नेता सुवंश राय, उमेश चंद्र झा और जिला प्रवक्ता रमन श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।  

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *