हाल ही में म्यूजिक कंपोजर-फिल्ममेकर पलाश मुछाल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी की खबर सुर्खियों में रही। इस वक्त सोशल मीडिया पर पलाश और स्मृति की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। दोनों की शादी का वायरल कार्ड एक फैन अकाउंट से पोस्ट किया गया है। सोशल मीडिया पर कुछ मिनटों में ही ये इन्विटेशन कार्ड वायरल हो गया। कई खिलाड़ी ने कपल को बधाई तक दी। वायरल कार्ड के फ्रंट पर पलाश और स्मृति दोनों की फोटो लगी हुई। अंदर मुछाल और मंधाना फैमिली का निमंत्रण मैसेज दिख रहा। साथ ही वर-वधु में पलाश और स्मृति का नाम नजर आ रहा है। फैन अकाउंट के मुताबिक, दोनों इसी महीने के 20 तारीख को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि, पलाश और भारतीय टीम की वॉयस कैप्टन स्मृति का ये वायरल वेडिंग कार्ड फेक बताया जा रहा है। अभी तक दोनों ने अपनी तरफ से शादी की खबरों और वायरल कार्ड पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। अक्टूबर में,स्टेट प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान, पलाश ने स्मृति के बारे में बोलते हुए कहा था, ‘वह जल्द ही इंदौर की बहू बनेगी… मैं बस यही कहना चाहता हूं।’ इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहा था कि वर्ल्ड कप के बाद दोनों शादी कर लेंगे। बता दें कि स्मृति ने हाल ही में भारत के लिए ICC वीमेन वनडे वर्ल्ड कप जीता है। ये भारतीय वीमेन क्रिकेट टीम का पहला वर्ल्ड कप टाइटल है। वर्ल्ड कप जीतने के बाद पलाश गर्लफ्रेंड स्मृति के सेलिब्रेशन का हिस्सा बने। इस दौरान उनके हाथ पर स्मृति के नाम और उनकी जर्सी नंबर का टैटू भी देखा गया था।
पलाश मुछाल-स्मृति मंधाना की शादी का कार्ड वायरल:फैन अकाउंट ने पोस्ट किया इन्विटेशन कार्ड, दावा 20 नवंबर को कपल लेगा सात फेरे


