अमेरिका में आतंकी हमले की साजिश के आरोप में पाकिस्तानी शख्स का हुआ प्रत्यर्पण

अमेरिका में आतंकी हमले की साजिश के आरोप में पाकिस्तानी शख्स का हुआ प्रत्यर्पण

पाकिस्तान (Pakistan) के एक नागरिक को कनाडा (Canada) में गिरफ्तार करके अमेरिका (United States Of America) प्रत्यर्पित कर दिया गया है। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि ऐसा क्यों किया गया? दरअसल जिस पाकिस्तानी शख्स को अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है, वह कनाडा में रहते हुए अमेरिका में आतंकी हमले की साजिश कर रहा था। हालांकि इससे पहले कि वह अपनी साजिश को अंजाम दे पाता, उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इस्लामिक स्टेट से था कनेक्शन

कनाडा से अमेरिका प्रत्यर्पित किए गए पाकिस्तानी शख्स का नाम मुहम्मद शाहजेब खान (Muhammad Shahzeb Khan) है। उसे 4 सितंबर 2024 को कनाडा में गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला कि मुहम्मद का आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से कनेक्शन था।

क्या था मुहम्मद का प्लान?

मुहम्मद, इस्लामिक स्टेट की मदद करते हुए अमेरिका में एक आतंकी हमला करना चाहता था। उसका प्लान कनाडा से न्यूयॉर्क की बॉर्डर पार करके 7 अक्टूबर 2024 को इज़रायल पर हमास आतंकी हमले की पहली वर्षगांठ के मौके पर ब्रूकलिन में एक यहूदी फैसिलिटी पर गोलीबारी करना था।

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप से पंगा लेकर एलन मस्क को हुआ पछतावा, कहा – “मैंने कर दी हद पार”

काश पटेल ने की पुष्टि

अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई (FBI) के डायरेक्टर काश पटेल (Kash Patel) ने मुहम्मद के प्रत्यर्पण की पुष्टि की है। इसके साथ ही उन्होंने योजनाबद्ध हमले को रोकने के लिए एफबीआई और एफबीआई के पार्टनर्स के प्रयासों की तारीफ की है। पटेल ने बताया कि मुहम्मद अब अमेरिका में है, जहाँ कानून उसके साथ न्याय करते हुए उसे उसकी साजिश की सज़ा देगा। पटेल ने न्यूयॉर्क एफबीआई, शिकागो एफबीआई और लॉस एंजेलिस एफबीआई के साथ ही अन्य पार्टनर्स को भी धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें- भारत से घबराकर पाकिस्तान ने बढ़ाया डिफेंस बजट, जानिए हमसे कितना कमज़ोर है पड़ोसी देश

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *