पाकिस्तानी रक्षामंत्री बोले- अफगानिस्तान के साथ दुश्मनी भरा माहौल:संघर्ष फिर से शुरू हो सकता है; दोनों देशों की सेनाएं अलर्ट पर

पाकिस्तानी रक्षामंत्री बोले- अफगानिस्तान के साथ दुश्मनी भरा माहौल:संघर्ष फिर से शुरू हो सकता है; दोनों देशों की सेनाएं अलर्ट पर

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी है कि अफगानिस्तान के साथ दुश्मनी भरा माहौल है। इस्लामाबाद और काबुल में किसी भी वक्त संघर्ष शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों देशों में कोई झड़प नहीं हो रही है, लेकिन दोनों देशों के बीच संबंध ठंड पड़ गए हैं। आसिफ ने आगे कहा, संघर्ष की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। अगर अफगानिस्तान धमकी देता है, तो हमें तुरंत प्रतिक्रिया देने का अधिकार है। दरअसल पिछले हफ्ते पाकिस्तान ने अफगान सीमा में घुसकर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 11 अक्टूबर को देर रात पाकिस्तान की 25 सैन्य चौकियों पर हमला कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *