पाकिस्तान (Pakistan) में काफी समय से चल रहा आर्थिक संकट (Economic Crisis) जगजाहिर है। देश की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। देश की अर्थव्यवस्था की कमर टूटी हुई है और देश कंगाली से जूझ रहा है। साथ ही पाकिस्तान में महंगाई भी बहुत बढ़ गई है जिससे जनता भी परेशान है। कंगाली और बेहद कमज़ोर अर्थव्यवस्था के साथ ही पाकिस्तान कर्ज़ में भी डूबा हुआ है और समय के साथ यह कर्ज़ बढ़ता ही जा रहा है।
कितना हुआ पाकिस्तान पर कर्ज़?
पाकिस्तान पर कितना कर्ज़ हो गया है, यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। पाकिस्तान के वित्त वर्ष 2024-25 पर नज़र डाले, तो पाकिस्तानी आर्थिक समीक्षा की रिपोर्ट हैरान करने वाली है। इस रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान पर इस समय 76,00,00,00,000,000 पाकिस्तानी रुपये का कर्ज़ है।
बढ़ते कर्ज़ के बावजूद पाकिस्तानी वित्त मंत्री बोल रहे झूठ
पाकिस्तान पर लगातार कर्ज़ बढ़ता जा रहा है। आईएमएफ और दूसरे देशों से उधार लेने से पाकिस्तान को कोई मदद नहीं मिल रही है। इसके बावजूद पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब झूठ बोलने से पीछे नहीं हट रहे हैं। औरंगजेब ने हाल ही में कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था में पिछले दो साल में काफी सुधार हुआ है, पर आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं, बल्कि लगातार गिरावट ही हो रही है।
यह भी पढ़ें- भिखारियों ने पाकिस्तान की कराई बेइज्जती, शहबाज़ सरकार ने किया बड़ा फैसला
जनता के हाल बेहाल
पाकिस्तान पर भले ही कर्ज़ का बोझ बढ़ता जा रहा है, लेकिन राजनेताओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। उनकी सैलरी और खर्चों में किसी तरह की कोई कटौती नहीं हो रही है। पाकिस्तान में आर्थिक संकट की मार जनता पर पड़ रही है। तंग आर्थिक स्थिति के चलते पाकिस्तान में महंगाई बढ़ती ही जा रही है। दैनिक इस्तेमाल की चीज़ें भी पाकिस्तान में काफी महंगी हो गई हैं। खाने की चीज़ों से लेकर पेट्रोल-डीज़ल तक के दाम काफी ज़्यादा है, जिससे पाकिस्तानी जनता के हाल बेहाल हैं।

यह भी पढ़ें- रूस ने दिया यूक्रेन को बड़ा झटका, अमेरिका के दिए 26 अब्राम्स टैंकों को किया तबाह
No tags for this post.