PAK एजेंट बोला-ऑपरेशन सिंदूर में टारगेट था पुंछ गुरुद्वारा:नासिर ने कहा- पाकिस्तान आर्मी ने हमला किया, मेरे यूट्यूबर दोस्त से कंफर्म कराया

PAK एजेंट बोला-ऑपरेशन सिंदूर में टारगेट था पुंछ गुरुद्वारा:नासिर ने कहा- पाकिस्तान आर्मी ने हमला किया, मेरे यूट्यूबर दोस्त से कंफर्म कराया

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा के साथ पॉडकास्ट कर चुका पाकिस्तान में ISI एजेंट नासिर ढिल्लों का नया वीडियो सामने आया है। इसमें वह कबूल कर रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत में बैठे सूत्रों ने उसे कई महत्वपूर्ण जानकारियां भेजी थीं। नासिर ने कहा कि पाक आर्मी ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में गुरुद्वारे को निशाना बनाया। मैंने अपने वहां के यूट्यूबर दोस्त से बात कर इसे कन्फर्म किया। साथ ही गुरुद्वारे के भी एक व्यक्ति से भी बात की। हालांकि नासिर ने अपने वीडियो में उन लोगों का नाम नहीं बताया। साथ ही उसने भरतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री की फोटो दिखाकर भी भड़काने की कोशिश की। नासिर ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर ऑपरेशन सिंदूर (7-8 मई की रात) के 3 दिन बाद यानी 10 मई 2025 को अपलोड किया था। नासिर ढिल्लों की वीडियो में 3 बड़ी बातें… ज्योति मल्होत्रा के साथ पॉडकास्ट किया था
नासिर ढिल्लों ने ज्योति मल्होत्रा के साथ पॉडकास्ट भी किया था। ज्योति हिसार स्थित अपने घर से वर्चुअली कनेक्ट हुई थी। पॉडकास्ट में ज्योति ने नासिर से कहा कि भारत के लोगों के मन में पाकिस्तान की जो छवि है, उसे बदलने का मौका मुझे मिल रहा है। मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा हिंदू आबादी पाकिस्तान घूमने जाए। इसके लिए मैं वीडियो पर काम कर रही हूं। नासिर कहता है कि तुमने पाकिस्तान में साथ वीडियो बनाने के लिए कहा था। इस बार मैं तुम्हारे साथ चलूंगा। तब ज्योति कहती है कि मैं इस बार एक महीने के लिए पाकिस्तान आऊंगी। यूट्यूबर्स से दोस्ती करने के बाद टास्क देता है
सूत्रों के अनुसार, नासिर ढिल्लों पहले भारतीय यूट्यूबर्स से दोस्ती करता, फिर उन्हें पाकिस्तानी ISI एजेंट्स से मिलवाता है। इसके बाद उन्हें भारतीय सेना और सुरक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़ी गोपनीय जानकारी जुटाने का टास्क देता था। नासिर के साथ ज्योति की कितने समय और कब-कब बातचीत हुई, भारतीय एजेंसियां छानबीन कर रही हैं। ———————— नासिर ढिल्लों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें:- ज्योति और पंजाबी यूट्यूबर के हक में आया ISI एजेंट:नासिर बोला-दोनों बेकसूर, इनसे नहीं मिला; BJP नेता सिरसा के साथ भी हैं मेरे फोटो पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार रोपड़ (पंजाब) के यूट्यूबर जसबीर सिंह के पक्ष में पाकिस्तान का यूट्यूबर नासिर ढिल्लों आया है। उसने दावा किया है कि जसबीर सिंह बेकसूर है। इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि वह ज्योति मल्होत्रा से कभी नहीं मिला। पढ़ें पूरी खबर…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *