जैसलमेर के देगराय ओरण क्षेत्र में एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। दुर्लभ शिकारी पक्षी टोनी ईगल की हाईटेंशन बिजली लाइन से टकराकर मौत हो गई। पक्षी प्रेमी सुमेर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह जब उन्होंने टोनी ईगल का शव देखा तो वे बेहद दुखी हुए। सुमेर सिंह ने इलाके की हाईटेंशन लाइनों को भूमिगत करने की मांग की है। गौरतलब है कि 2 दिन पहले एक टोनी ईगल हाईटेंशन लाइनों से टकराकर घायल हो चुका है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से पक्षी प्रेमी काफी आहत है। हाईटेंशन लाइनों से टकराकर हुई मौत पक्षी प्रेमी सुमेर सिंह सांवता ने बताया- शनिवार सुबह बिजली की तारों के नीचे एक बड़े पक्षी को मृत अवस्था में देखा। मृत पक्षी की पहचान टोनी ईगल के रूप में की। दो दिन पहले भी इसी क्षेत्र में एक अन्य टोनी ईगल तारों से टकराकर गंभीर रूप से घायल हुआ था। यह वही क्षेत्र है जहां पहले भी कई बार दुर्लभ और प्रवासी पक्षियों की मौतें इसी कारण से हो चुकी हैं। पक्षी प्रेमियों की चिंता वन्यजीव प्रेमी सुमेर सिंह ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, “अगर जल्द ही इन हाईटेंशन लाइनों को भूमिगत नहीं किया गया, तो प्रवासी और दुर्लभ पक्षियों की मौतों का यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है।” उन्होंने बताया कि देगराय ओरण क्षेत्र गोडावण, टोनी ईगल और अन्य दुर्लभ पक्षियों का महत्वपूर्ण आवास है, लेकिन ऊपर से गुजरती बिजली की लाइनों के कारण यह क्षेत्र लगातार उनके लिए खतरा बना हुआ है। संरक्षण की ज़रूरत पर्यावरणविदों ने सरकार से आग्रह किया है कि इस क्षेत्र में तुरंत बर्ड डाइवर्टर लगाने और संवेदनशील इलाकों में लाइनों को भूमिगत करने की योजना पर काम शुरू किया जाए। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो यह क्षेत्र अपनी जैव विविधता के एक महत्वपूर्ण हिस्से को खो सकता है। गोल्डन ईगल दुर्लभ शिकारी पक्षी गोल्डन ईगल (Aquila chrysaetos) दुनिया के सबसे बड़े और सबसे मजबूत शिकारी पक्षियों में से एक है। ये पक्षी पारिस्थितिकी तंत्र के शीर्ष शिकारी होते हैं। यह उत्तरी अमेरिका, यूरोप, एशिया और उत्तरी अफ्रीका सहित उत्तरी गोलार्ध के कई हिस्सों में पाया जाता है। ये अपना घोंसला ऊँचे चट्टानों के किनारों या विशाल वृक्षों पर बनाते हैं, जहाँ से वे अपने क्षेत्र पर निगरानी रख सकें और शिकारियों से सुरक्षित रहें। ये खबर भी पढ़ें। … जैसलमेर में दुर्लभ ‘गोल्डन ईगल’ हाईटेंशन लाइन से टकराकर घायल:रेस्क्यू ऑपरेशन ने बचाई शिकारी पक्षी की जान, वन विभाग करेगा इलाज
पश्चिमी राजस्थान के देगराय ओरण क्षेत्र में गुरुवार को हाईटेंशन बिजली की लाइन से टकराकर एक विशाल और दुर्लभ गोल्डन ईगल पक्षी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों और वन्यजीव प्रेमियों की तत्परता से इस शक्तिशाली शिकारी पक्षी की जान बचा ली गई और उसे इलाज के लिए वन विभाग के सुपुर्द किया गया है। (ये खबर पढ़ें)


