OTT Release: इस वीकेंड ये मोस्ट अवेटेड फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज, घर बैठे उठाएं लुत्फ

OTT Release: इस वीकेंड ये मोस्ट अवेटेड फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज, घर बैठे उठाएं लुत्फ

Friday OTT Releases: वीकेंड आ रहा है और लोग ओटीटी पर देखने के लिए फिल्में और सीरीज की तलाश में हैं। ऐसे लोगों के लिए हमने वीकेंड स्पेशल बिंज वाच लिस्ट बनाई है, जो इस सप्ताह के अंत में आपको एंटरटेन करने आ रही हैं। इन्हें मिस मत करियेगा। 

1. आइडेंटिटी

Friday OTT Releases
identity

ये एक मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म ह। इसमें टोविनो थॉमस, त्रिशा कृष्णन, विनय राय, जैसे स्टार्स हैं। इमसें एक स्केच कलाकार की कहानी है। ये फिल्म 31 जनवरी से जी5 पर स्ट्रीम हो रही है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 OTT Release: ‘पुष्पा-2′ ओटीटी पर हुई रिलीज, हिंदी में यहां देखें अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर मूवी

2. द सीक्रेट ऑफ द शिलेडर्स

इस वेब सीरीज में राजीव खंडेलवाल, गौरव अमलानी साई ताम्हणकर और आशीष विद्यार्थी लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इसमें एक छिपे हुए खजाने की इंटरेस्टिंग स्टोरी है। इसे आप डिज्नी+हॉटस्टार पर 31 जनवरी से देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Squid Game Season 3: ‘स्क्विड गेम 3′ की रिलीज डेट आई सामने, Netflix पर इस दिन दस्तक देगी सीरिज

3. द स्टोरीटेलर

परेश रावल, आदिल हुसैन, रेवती जैसे सितारे हैं इसमें । इसमें एक कथाकार की कहानी है, जिसे नींद न आने की समस्या है। ये डिज्नी+ हॉटस्टार पर 28 जनवरी से स्ट्रीम हो रही है।

4. पुष्पा 2: द रूल

Pushpa 2 Box Office Collection Day 20 Allu Arjun Movie makes new record

अल्लू अर्जुन, , फहाद फासिल की बलॉबस्टर मूवी पुष्पा-2 भी ओटीटी पर रिलीज हो गई है। ये फिल्म पुष्पा: द राइज का सीक्वल है। इसमें चंदन तस्कर की स्टोरी है। ये नेटफ्लिक्स पर 30 जनवरी को रिलीज की गई थी।

यह भी पढ़ें: Ashram 3 Part 2 Teaser: बाबा निराला बन लौटे बॉबी देओल, ‘आश्रम 3′ का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज

5. द स्नो गर्ल सीजन 2

ये एक स्पैनिश थ्रिलर सीरीज है, जो जेवियर कैस्टिलो के उपन्यास पर बेस्ड है। इसमें मिलिना स्मिट, जोस कोरोनाडो और ऐक्सा विलाग्रान जैसे सितारे हैं। इसे नेटफ्लिक्स पर 31 जनवरी को रिलीज किया गया था। 

6. साले आशिक

इस फिल्म में चंकी पांडे, मिथिला पालकर, ताहिर राज भसीन जैसे सितारे हैं। सोनी लिव पर ये स्ट्रीम हो रही है। ये एक लव स्टोरी है जिसमें राजनीति और नफरत का तड़का है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *