सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने के लिए ऑनलाइन प्रोग्राम शुरू:6 महीने का कोर्स, 1.05 लाख फीस; मॉन्क एंटरटेनमेंट के साथ पेड इंटर्नशिप का भी मौका

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने के लिए ऑनलाइन प्रोग्राम शुरू:6 महीने का कोर्स, 1.05 लाख फीस; मॉन्क एंटरटेनमेंट के साथ पेड इंटर्नशिप का भी मौका

अहमदाबाद के मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन के इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन ने 25 हफ्तों के ऑनलाइन कोर्स ‘द सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम’ की घोषणा की है। इसका मकसद है कंटेंट क्रिएटर्स या जो कंटेंट क्रिएटर बनना चाहते हैं उन्हें कुछ टूल्स के बारे में बताना ताकि वो कंटेंट क्रिएशन में बेहतर करियर बना सकें। आधिकारिक स्टेटमेंट के अनुसार, इस प्रोग्राम को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि देश की बढ़ती हुई क्रिएटर इकोनॉमी के चैलेंजेस को टारगेट किया जा सके। क्रिएटर्स के लिए तैयार किया जाएगा खास करिकुलम भारत की क्रिएटर इकोनॉमी 250 बिलियन डॉलर की ग्लोबल इंडस्ट्री का एक बड़ा हिस्सा है। इस नई पहल के जरिए इसे एक करिकुलम के जरिए स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाएगा जिसमें एकेडमिक इनसाइट, बिजनेस अंडरस्टैंडिंग और रियल वर्ल्ड एप्लिकेशन शामिल हो। कोर्स में हिस्सा लेने वाले लोगों को पर्सनल ब्रांडिंग, कंटेंट स्ट्रैटजी और स्केलेबल कंटेंट क्रिएशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली AI और अन्य टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाएगा। इसी के साथ क्रिएटर्स को ब्रांड कोलैबोरेशन, रेवेन्यू जेनरेशन और अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर ऑडियंस इंगेजमेंट को लेकर गाइड किया जाएगा। मॉन्क एंटरटेनमेंट के साथ इंटर्नशिप का मौका MICA के अनुसार यह कोर्स 25 हफ्तों का होगा जिसमें सभी क्लासेज ऑनलाइन होंगी। स्टूडेंट्स अपनी-अपनी लोकेशन्स और अपने काम को डिस्टर्ब किए बिना क्लासेज अटेंड कर सकेंगे। इस प्रोग्राम की फीस 1,00,500 रुपए होगी और इसमें GST अलग से जोड़ा जाएगा। 28 दिसंबर 2025 से इसकी क्लासेज शुरू हो जाएंगी। इसके करिकुलम में प्लेटफॉर्म ऐल्गोरिद्म, मॉनेटाइजेशन स्ट्रैटेजी और ग्रोथ प्लानिंग जैसे चैप्टर्स जोड़े जाएंगे। प्रोग्राम में एनरोल करने वाले कैंडिडेट्स को इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स और फैकल्टी की मेंटरशिप, लाइव सेशन्स और एक सस्टेनेबल स्ट्रैटेजी के साथ इन्फ्लुएंसर करियर बनाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा प्रोग्राम पूरा करने वाले 5 कैंडिडेट्स को मुंबई में मॉन्क एंटरटेनमेंट के साथ पेड इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। ——————————– ऐसी ही और खबरें पढ़ें… JNU छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग आज 5:30 बजे तक:9 हजार स्‍टूडेंट्स वोट देंगे, 20 प्रत्‍याशियों में लड़ाई; 6 नवंबर को मिलेगा रिजल्‍ट जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन इलेक्‍शन के लिए वोटिंग आज सुबह 9 बजे शुरू हो चुकी है। फिलहाल, दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक ब्रेक लिया गया है। वोटिंग शाम के 5.30 बजे तक चलेगी और रात 9 बजे से काउंटिंग शुरू की जाएगी। इसके बाद 6 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *