बेतिया के बगहा और वाल्मीकिनगर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीआईयू टीम ने बगहा और धनहा पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। बता दें कि मामला 24 जनवरी का है, जब उत्तर प्रदेश के पड़रौना की फ्यूजर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी संदेश मिश्रा से अपराधियों ने बैग और मोबाइल लूट लिया था। कर्मचारी वसूली की राशि अपने जेब में रख चुके थे। बैग में केवल 1000 रुपए थे। पुलिस को जांच में पता चला कि लूटा गया मोबाइल भसहवा टोला के रामाशंकर चौहान के पास है। मोबाइल की लोकेशन महाराष्ट्र में मिली। एसपी के निर्देश पर वहां भेजी गई टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से रामाशंकर को पकड़ा। उसके पास से लूटा मोबाइल और दस्तावेज बरामद हुए। पूछताछ में रामाशंकर ने गिरिन्द्र गोड़ उर्फ गोला और अंगद गोड़ का नाम बताया। डीआईयू टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को टीम ने रतनमामला क्षेत्र से आर्म्स एक्ट में फरार मंजेश कुमार को भी पकड़ा। मंजेश पिछले तीन महीनों से फरार था। 28 मार्च को एक नंबरा रोड से तीन युवकों को बंदूक के साथ पकड़ा गया था, लेकिन मंजेश भाग गया था। पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि वे मंजेश के साथ वाल्मीकिनगर में कई लूट की वारदातों में शामिल थे। बेतिया के बगहा और वाल्मीकिनगर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीआईयू टीम ने बगहा और धनहा पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। बता दें कि मामला 24 जनवरी का है, जब उत्तर प्रदेश के पड़रौना की फ्यूजर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी संदेश मिश्रा से अपराधियों ने बैग और मोबाइल लूट लिया था। कर्मचारी वसूली की राशि अपने जेब में रख चुके थे। बैग में केवल 1000 रुपए थे। पुलिस को जांच में पता चला कि लूटा गया मोबाइल भसहवा टोला के रामाशंकर चौहान के पास है। मोबाइल की लोकेशन महाराष्ट्र में मिली। एसपी के निर्देश पर वहां भेजी गई टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से रामाशंकर को पकड़ा। उसके पास से लूटा मोबाइल और दस्तावेज बरामद हुए। पूछताछ में रामाशंकर ने गिरिन्द्र गोड़ उर्फ गोला और अंगद गोड़ का नाम बताया। डीआईयू टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को टीम ने रतनमामला क्षेत्र से आर्म्स एक्ट में फरार मंजेश कुमार को भी पकड़ा। मंजेश पिछले तीन महीनों से फरार था। 28 मार्च को एक नंबरा रोड से तीन युवकों को बंदूक के साथ पकड़ा गया था, लेकिन मंजेश भाग गया था। पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि वे मंजेश के साथ वाल्मीकिनगर में कई लूट की वारदातों में शामिल थे।
No tags for this post.