लखनऊ के मड़ियांव थानाक्षेत्र निवासी महिला से साइबर जालसाजों ने वीजा खत्म होने का झांसा देकर एक लाख की ठगी कर ली। जालसाज ने कॉल करके खुद को हाजी बताया। इसके बाद वीजा खत्म होने की बात कही और रुपए ट्रांसफर करा लिए। ठगी का शिकार होने के बाद पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। अजीज नगर, थाना मड़ियांव निवासी शकीला पत्नी अब्दुल कादिर ने बताया कि 8 अगस्त 2025 को दोपहर करीब तीन बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को हाजी बताया और कहा कि उनके परिचित नसीम के वीजा की डेट खत्म हो गई है। उसने भरोसा दिलाते हुए कहा कि रुपए खाते में डाल दें। जिसे बाद में वह वापस कर देगा। बाद में परिचित से पूछने पर सच सामने आया उसकी बातों पर विश्वास कर शकीला ने उसके बताए क्यूआर कोड पर तीन बार में कुल 80 हजार रुपए भेज दिए। इसके अलावा शकीला के पति अब्दुल कादिर ने भी अपने अपने खाते से 20 हजार रुपए उसी खाते में भेजे। बाद में जब शकीला ने अपने परिचित नसीम से बात की, तो पता चला कि उसके पास कोई रकम नहीं पहुंची है। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर ठग के बैंक खाते को सीज कर लिया है।


