वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन उदया में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम:राधा-कृष्ण, कोली डांस तथा लवकुश लीला ने दर्शकों को लुभाया

वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन उदया में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम:राधा-कृष्ण, कोली डांस तथा लवकुश लीला ने दर्शकों को लुभाया

उदया पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय 26 वां वार्षिक उत्सव समारोह कनक स्टेडियम में बच्चों, अभिभावकों और अतिथियों की उपस्थिति में बड़े ही भव्यता के साथ मनाया गया। दूसरे दिन के उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल योगेंद्र कुमार सिंह ने की । इससे पहले चीफ गेस्ट सहित उदया ग्रुप आफ स्कूल के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, डायरेक्टर अपूर्वा त्रिपाठी, प्रिंसिपल जीवेन्द्र सिंह ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया।कार्यक्रमों का प्रमुख आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, स्वागत गीत, विद्यालय गीत से हुआ। इसके बाद मनोरंजन कार्यक्रमों की गंगा जमुनी धारा का प्रवाह आरंभ हुआ। कक्षा 7 के हॉबी क्लास के बच्चों द्वारा कथक नृत्य, सूफी डांस, क्लास ४ के बच्चों द्वारा लगन नाटक नृत्य, क्लास 8 क्लास के बच्चों द्वारा मल्हारी डांस, घूमर, होली एवं मैशअप, क्लास ९ के बच्चों द्वारा सेमी क्लासिकल, कव्वाली, क्लास 5 के बच्चों द्वारा बिहू डांस, लेजी कॉमेडी डांस एवं अरुणाचल प्रदेश गरबा डांस, क्लास 6 के बच्चों द्वारा रेप वॉक, राधा कृष्ण डांस, कोली डांस तथा लवकुश लीला ने मन मोह लिया। पुरस्कार पाकर निहाल हुए मेधावी
कार्यक्रमों का आकर्षक पुरस्कार वितरण भी रहा। स्वर्गीय उदया राजी त्रिपाठी पुरस्कार कक्षा 11 की प्रगति मिश्रा को, स्वर्गीय पंडित ए एन चतुर्वेदी स्मृति पुरस्कार कक्षा 12 की श्रेयसी राय को, स्वर्गीय रमाकांत त्रिपाठी पुरस्कार क्लास 12 के मानस त्रिपाठी , स्वर्गीय डॉक्टर कनक त्रिपाठी स्मृति पुरस्कार कक्षा 12 की कृतिका मिश्रा, स्वर्गीय श्री अभिनव त्रिपाठी पुरस्कार कक्षा 12 की स्वरा शक्ति को मिला। बेस्ट स्पीकर का अवार्ड अनन्य पांडे एवं अस्मिता मिश्रा को मिला बेस्ट मेल टीचर पुरस्कार सत्य प्रकाश प्रचेता, बेस्ट फीमेल टीचर पुरस्कार आरती श्रीवास्तव, बेस्ट टीचर प्रिंसिपल च्वाईस पुरस्कार कमल प्रधान, बेस्ट टीचर वाइस प्रिंसिपल चॉइस रिचा मनचंदा , बेस्ट परफॉर्मेंस इन बोर्ड रिजल्ट पुरस्कार परमीत सिंह को, बेस्ट परफॉर्मेंस इन स्पोर्ट्स सिद्धार्थ पांडे, अभिषेक शर्मा तथा यशी सिंह को, प्रोमसिंग ग्रैंडपेरेंट्स अवार्ड एवं रणजीत सिंह को, एवं जगदीश प्रसाद को, प्रोमसिग पेरेंट्स अवार्ड श्रीमती एवं श्री चेतराम को, मोस्ट प्रोमसिग यंग फेस का अवार्ड अदिति एवं कुणाल सिंह को, इंटर स्कूल इंग्लिश डिबेट में बेस्ट स्पीकर का अवार्ड अनन्य पांडे एवं अस्मिता मिश्रा को तथा बेस्ट वर्कमैन का अवार्ड चुन्नालाल को दिया गया।
विद्यार्थियों को संदेश देते हुए मुख्य अतिथि ने उच्च लक्ष्य निर्धारित करने का उसकी प्राप्ति के लिए लक्ष्य प्राप्ति तक जुटे रहने का आवश्यकता पर भी बल दिया। विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रप्रकाश त्रिपाठी ने सभी अतिथियों अभिभावकों को धन्यवाद तथा बच्चों और अभिभावकों को उनके प्रयास और कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए बधाई दी। इसके साथ ही इस मौके पर प्रितपाल सिंह पाली प्रबंधक गुरु नानक अकादमी, प्रदीप तिवारी प्रबंधक अयोध्या अकादमी, अमित रस्तोगी प्रबंधक न्यू वेब अकादमी, रामकृष्ण मिश्रा प्रिंसिपल महाराजा इंटर कॉलेज, अरुण कुमार तिवारी सदस्य उदय प्रबंध कमेटी आदि उपस्थित थे। उदया पब्लिक स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट के साथ कार्यक्रम को शुभारंभ हुआ।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *