कार्तिक पूर्णिमा पर अयोध्या से निकली 84 कोसी परिक्रमा:वैद्य मंदिर से महंत गोविंद दास के नेतृत्व में 500 श्रद्धालुओं का जत्था मखौड़ा धाम के लिए रवाना

कार्तिक पूर्णिमा पर अयोध्या से निकली 84 कोसी परिक्रमा:वैद्य मंदिर से महंत गोविंद दास के नेतृत्व में 500 श्रद्धालुओं का जत्था मखौड़ा धाम के लिए रवाना

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को अयोध्या धाम से 84 कोसी परिक्रमा यात्रा का आरंभ हुई। श्री चित्रकूट 84 कोसी परिक्रमा समिति के तत्वाधान में वैद्य जी मंदिर से महंत गोविंद दास महाराज के नेतृत्व में लगभग 500 श्रद्धालुओं का जत्था जयघोष करते हुए मखौड़ा धाम के लिए रवाना हुआ। यात्रा के शुभारंभ अवसर पर वैद्य मंदिर के महंत राजेंद्र दास महाराज ने परिक्रमा दल का माल्यार्पण कर स्वागत किया और सभी श्रद्धालुओं को मंगल आशीर्वाद देते हुए मखौड़ा धाम के लिए रवाना किया। किंतु कार्तिक पूर्णिमा का यह अवसर विशेष पुण्यदायक
महंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि अयोध्या धाम की यात्रा किसी भी समय की जा सकती है, किंतु कार्तिक पूर्णिमा का यह अवसर विशेष पुण्यदायक माना जाता है। उन्होंने कहा कि महंत गोविंद दास महाराज के संचालन में प्रारंभ हुई यह परिक्रमा विभिन्न पड़ावों पर विश्राम करते हुए आगामी 27 नवंबर को अयोध्या धाम लौटेगी। उन्होंने बताया कि उस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं का वैद्य जी मंदिर परिसर में भव्य स्वागत किया जाएगा। परिक्रमा संचालन कर रहे महंत गोविंद दास महाराज ने बताया कि यह 84 कोसी परिक्रमा का तृतीय वर्ष है, जो श्री वैद्य जी मंदिर से श्री चित्रकूट 84 कोसी परिक्रमा समिति द्वारा प्रारंभ की गई थी। उन्होंने कहा कि परिक्रमा परंपरा निरंतर चलती रहेगी और प्रत्येक वर्ष अधिकाधिक श्रद्धालु इसमें सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि इस बार यात्रा में देशभर से लगभग 500 संत एवं भक्तजन शामिल हुए हैं। शरद ऋतु में यात्रा इसलिए रखी गई है ताकि यात्रियों को सुविधा रहे, बीमारियाँ न फैलें और मच्छरों से भी सुरक्षा बनी रहे। परिक्रमा दल बुधवार को मखौड़ा धाम पहुंचेगा, जहां पूजन-अर्चन कर विश्राम किया जाएगा। इसके उपरांत श्रद्धालु रामरेखा हनुमान बाग, श्रृंगी ऋषि आश्रम, वाराही देवी आदि पवित्र स्थलों से होते हुए आगे की यात्रा करेंगे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *