वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे:बलिया में निकाली गई विशाल जन-जागरण रैली, छात्राओं ने लगाए भारत माता के जयकारे

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे:बलिया में निकाली गई विशाल जन-जागरण रैली, छात्राओं ने लगाए भारत माता के जयकारे

राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिले में एक विशाल जन-जागरण रैली का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ओजस्वी राज, आईएएस, ने विकास भवन परिसर से इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विकास भवन से शुरू होकर टाउन डिग्री कॉलेज चौराहा, मिड्डी चौराहा और एस. पी. ऑफिस जैसे प्रमुख स्थानों से गुजरी। देशभक्ति के नारों और गीतों के साथ आगे बढ़ती हुई यह रैली अंततः कुंवर सिंह इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई। इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और नागरिकों ने भाग लिया। सीडीओ ओजस्वी राज ने इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय एकता के संदेश को दोहराया, जिससे पूरे शहर में उत्साहपूर्ण और देशभक्ति का माहौल बन गया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *