ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने होली फ्लैश सेल की घोषणा की है, जिसमें S1 लाइनअप पर भारी छूट दी जा रही है। इस ऑफर के तहत S1 Air पर 26,750 रुपये तक और S1 X+ (Gen 2) पर 22,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिससे इनकी शुरुआती कीमत क्रमशः 89,999 रुपये और 82,999 रुपये हो गई हैं।
Ola S1 Gen 3 पर बंपर छूट
ओला S1 Gen 3 रेंज पर भी 25,000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। S1 Gen 2 और Gen 3 की कीमतें छूट के बाद क्रमशः 69,999 रुपये और 1,79,999 रुपये हो गई हैं। कंपनी 10,500 रुपये तक के अन्य बेनिफिट्स भी दे रही है, जिसमें पहली बार S1 Gen 2 खरीदने वालों को एक साल का मुफ्त Move OS+ (2,999 रुपये) और 14,999 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी सिर्फ 7,499 रुपये में मिलेगी।
ये भी पढ़ें- SIAM Report: फरवरी 2025 में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार ने दिखाया दम, पैसेंजर वाहनों की बिक्री ने छुआ नया मुकाम!
Ola S1 Pro+ और अन्य मॉडल्स की नई कीमतें
Gen 3 पोर्टफोलियो में शामिल फ्लैगशिप S1 Pro+ दो बैटरी पैक विकल्पों में आता है, जिसमें 5.3kWh (1,85,000 रुपये ) और 4kWh (1,59,999 रुपये) शामिल हैं।
S1 Pro के 4kWh और 3kWh बैटरी विकल्प क्रमशः 1,54,999 रुपये और 1,29,999 रुपये में मिल रहे हैं।
S1 X रेंज में 2kWh बैटरी वाला मॉडल 89,999 रुपये, 3kWh वाला मॉडल 1,02,999 रुपये और 4kWh वाला मॉडल 1,19,999 रुपये में उपलब्ध है। जबकि S1 X+ (4kWh) 1,24,999 रुपये में मिलेगा।
इसके अलावा, Gen 2 स्कूटर अभी भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनकी नई शुरुआती कीमतें S1 Pro के लिए 1,49,999 रुपये, S1 X (2kWh) के लिए 84,999 रुपये, S1 X (3kWh) के लिए 97,999 रुपये और S1 X (4kWh) के लिए 1,14,999 रुपये रखी गई हैं।
ओला इलेक्ट्रिक की यह होली फ्लैश सेल उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन मौका है जो किफायती दामों में OLA का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- 2025 Tata Tiago NRG बनी पहले से ज्यादा स्टाइलिश, जानें किन नए फीचर्स के साथ आई ये टाटा की क्रॉस-हैचबैक
No tags for this post.