बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल OLA Electric ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी ने बुधवार को Roadster X और Roadster X+ को लॉन्च किया। इस मोटरसाइकिल का शुरुआती प्राइस 74,999 रुपये का है। इसकी डिलीवरी मार्च से शुरू होगी।
Roadster X को तीन वेरिएंट्स -2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh में लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के 2.5 kWh के वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 140 किलोमीटर, .35 kWh की लगभग 196 किलोमीटर और 4.5 kWh वेरिएंट की लगभग 252 किलोमीटर की है। इसका 2.5 kWh वेरिएंट केवल 3.4 सेकेंड में 0-40 Km/h की स्पीड पर पहुंच सकता है। इसके 3.5 kWh और 4.5 kWh के वेरिएंट्स केवल 3.1 सेकंड में इस स्पीड पर पहुंच सकते हैं। Roadster X के 2.5kWh की टॉप स्पीड 105 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh वेरिएंट्, की 118 किलोमीटर प्रतिघंटे की है। इस मोटरसाइकिल का पीक पावर आउटपुट 9.38 HP का है। Roadster X के 2.5 kWh वाले बैटरी वेरिएंट का प्राइस 74,999 रुपये, 3.5 kWh का 84999 रुपये और 4.5 kWh का 95,999 रुपये का है।
ओल इलेक्ट्रिक ने Roadster X+ को 4.5 kWh और 9.2 kWh के दो बैटरी वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है। इसका पीक पावर आउटपुट 14.75 एचपी का है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रतिघंटे की है। ये केवल 2.7 kWh सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पर पहुंच सकती है। इसके 4.5 kWh वाले बैटरी वेरिएंट की रेंज लगभग 252 किलोमीटर और 9.1 kWh वाले वेरिएंट की लगभग 500 किलोमीटर की है। Roadster X+ के 4.5 kWh वाले वेरिएंट का प्राइस 1,04999 रुपये और 9.1 kWh का 1,59,999 रुपये का है।
No tags for this post.