लद्दाख के न्योमा स्थित मुध एयरबेस में बुधवार से ऑपरेशन शुरू हो गया है। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने कल इसका उद्घाटन किया। उन्होंने नोएडा के हिंडन एयरबेस से सी-130जे सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट से उड़ान भरी और न्योमा एयरबेस पहुंचे। उनके साथ पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल जीतेंद्र मिश्रा भी मौजूद थे। न्योमा एयरबेस 13,710 फीट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे एयरबेस में से एक है। इसे करीब ₹230 करोड़ की लागत से अपग्रेड किया गया है। यह एयरबेस चीन से सटे वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर है। इस एयरबेस के चालू होने से लद्दाख में संवेदनशील क्षेत्र में भारतीय सेना की युद्ध क्षमता बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।यहां से सैनिकों और हथियारों को तेजी से एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने में मदद मिलेगी।
लद्दाख में चीन बॉर्डर से सटा न्योमा एयरबेस शुरू:₹230 करोड़ लागत, 13 हजार फीट ऊंचाई पर बना; तेजी से सेना-हथियार पहुंचाने में मददगार होगा


