‘ड्रीम गर्ल 2’ से बाहर होने पर नुसरत का दर्द:अनन्या पांडे से रिप्लेस किए जाने पर एक्ट्रेस बोलीं- ‘अपनी ही सीक्वल से बाहर होना दुखद’

‘ड्रीम गर्ल 2’ से बाहर होने पर नुसरत का दर्द:अनन्या पांडे से रिप्लेस किए जाने पर एक्ट्रेस बोलीं- ‘अपनी ही सीक्वल से बाहर होना दुखद’

नुसरत भरूचा अपनी नई फिल्म ‘छोरी-2’ की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में खुद को अनन्या पांडे से रिप्लेस किए जाने पर खुलकर बात की। मेकर्स के फैसले को अनुचित बताया और कहा कि उन्होंने बहुत बुरा लगा था। नयनदीप रक्षिता को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस कहती हैं- ‘मुझे तब और भी दुख हुआ जब मैं अपनी ही सीक्वल का हिस्सा नहीं थी। मुझे छोड़ फिल्म में बाकी सभी एक्टर थे। जो मुझे अच्छा नहीं लगा दोस्तों? बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। लेकिन, ठीक है, कोई समस्या नहीं है।’ नुसरत ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने मेकर्स से उनके फैसले पर लड़ना जरूरी नहीं समझा क्योंकि उन लोगों ने अपना मन बना लिया था। वो कहती हैं- ‘मैं किसी ऐसी चीज से नहीं लड़ सकती, जिसके बारे में मुझे पता है कि वो नहीं बदलने वाली है। मैं क्या लड़ूं? मैं क्या कहूंगी? इस फिल्म में मैं क्यों नहीं? वे कहेंगे, क्योंकि हम तुम्हें नहीं रखना चाहते। यही सच्चाई है। बात यहीं खत्म हो जाती है। आखिरकार, यह किसी की पसंद है। मैं आपकी पसंद पर सवाल नहीं उठा सकती।’ नुसरत फिल्म इंडस्ट्री में मिलने वाली चुनौतियों पर बात करते हुए कहती हैं कि वह सिर्फ यही कर सकती हैं कि खुद पर भरोसा न छोड़ें। उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों के साथ काम करूंगी जो मेरे साथ काम करना चाहते हैं।’ नुसरत पहले भी ‘ड्रीम गर्ल-2′ के मेकर्स के प्रति अपनी निराशा जाहिर कर चुकी हैं। ई टाइम्स से बातचीत में उन्होंने इस फैसले को ‘गलत’ बताया और कहा, ‘मुझे नहीं पता। इसका कोई तर्क नहीं है और इसका कोई जवाब भी नहीं है। मैं एक इंसान हूं, इसलिए बेशक इससे दुख होता है। बेशक, यह अनुचित लगता है। लेकिन मैं समझती हूं, यह उनका फैसला है। ठीक है, कोई समस्या नहीं है।’ बता दें कि एक्ट्रेस ‘ड्रीम गर्ल’ में के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद भी किया।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *