सीधी में घर में लग रही लग रही नंबर प्लेट:लाड़ली बहना योजना और स्वच्छ भारत लिखा; अजय सिंह बोले- यह प्रशासनिक मर्यादा के खिलाफ

सीधी में घर में लग रही लग रही नंबर प्लेट:लाड़ली बहना योजना और स्वच्छ भारत लिखा; अजय सिंह बोले- यह प्रशासनिक मर्यादा के खिलाफ

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में घरों पर एक नंबर प्लेट लगाई जा रही है। जिसमें लाड़ली बहना योजना और स्वच्छ भारत लिखा हुआ है। घरों पर लगाई जा रही नंबर प्लेट पर लाड़ली बहना लिखा होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने ऐतराज जताया है। अजय सिंह ने फेसबुक पर नंबर प्लेट की फोटो और आदेश की कॉपी शेयर करते हुए लिखा है कि प्रशासन जनता की सेवा के लिए होता है। किसी राजनीतिक दल के प्रचार के लिए नहीं। सीधी में लाड़ली बहना योजना के नाम पर कर्मचारियों से भाजपा का प्रचार करवाना निंदनीय और प्रशासनिक मर्यादा के विरुद्ध है। लोकतंत्र की निष्पक्षता पर ऐसा हस्तक्षेप अस्वीकार्य है। जनपद सीईओ ने जारी किया आदेश
सीधी जनपद पंचायत के सीईओ ने 10 सितंबर को सरपंचों, सचिव और रोजगार सहायकों को आदेश जारी किया था। जिसमें उन्होंने लिखा- राष्ट्रीय और राज्य की विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए टीन की बनी मकान नंबर प्लेट ग्रामीण क्षेत्रों के मकान पर लगाने का काम करते हैं। आदेश में लाड़ली बहना का जिक्र नहीं
जनपद सीईओ ने अपने आदेश में जिन नारों वाली नंबर प्लेट लगाने को कहा है उसके आदेश में लाड़ली बहना का जिक्र नहीं है। आदेश में आगे लिखा है। नंबर प्लेट में लिखे नारों से केंद्र और राज्य की योजनाओं का प्रचार-प्रसार जैसे- स्वच्छ गांव, समृद्ध भारत, स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ, वृक्ष लगाओ, स्कूल चलो अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बेटी है तो कल है, भ्रूण हत्या छोड़ो, घर-घर शौचालय बनवाओ, स्वच्छ भारत अभियान सफल बनाओ, नशे का जो हुआ शिकार उसका उजड़ा घर परिवार आदि यह नंबर 50 रुपए प्रति मकान की सहमति से लगाई जाएगी। जिसका भुगतान भवन मालिक स्वयं करके रसीद प्राप्त करेंगे। इस आदेश के मुताबिक सरकारी प्रावधानों के तहत गांव वासियों के मकानों पर टीम से बनी स्थायी मकान नंबर प्लेट लगाने में कोटवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और पंच जरूरी सहयोग करेंगे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *