कल की बड़ी खबर EPF से जुड़ी रही। अब EPF अकाउंट से पूरा पैसा निकाला जा सकेगा। सोने और चांदी की कीमत पुष्य नक्षत्र से एक दिन पहले अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। वहीं सितंबर में रिटेल महंगाई करीब 8 साल के निचले स्तर 1.54% पर आ गई है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. EPF अकाउंट से अब पूरा पैसा निकाल सकेंगे: डॉक्यूमेंट्स भी जमा करने की जरूरत नहीं होगी, EPFO ने नियमों को आसान बनाया अब EPF अकाउंट से पूरा पैसा निकाला जा सकेगा। एम्पलॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने सोमवार (13 अक्टूबर) को हुई सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की मीटिंग में इसका ऐलान किया। सेंट्रल लेबर मिनिस्टर मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में कई राहत भरे फैसले लिए गए। इन फैसलों से नौकरीपेशा लोगों को अपने EPF से पैसा निकालना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. चांदी एक दिन में ₹10,825 महंगी, ₹1.75 लाख पार पहुंची: सोना ₹2,630 बढ़कर ₹1.24 लाख पार हुआ, दोनों ऑलटाइम हाई पर सोने और चांदी की कीमत पुष्य नक्षत्र से एक दिन पहले 13 अक्टूबर को अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, चांदी की कीमत एक दिन में 10,825 रुपए बढ़कर 1,75,325 रुपए प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है। शुक्रवार को ये 1,64,500 रुपए पर थी। वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 2,630 रुपए बढ़कर 1,24,155 रुपए हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. रिटेल महंगाई 8 साल में सबसे कम: सितंबर में घटकर 1.54% पर आई, खाने-पीने का सामान सस्ता होने का असर; अगस्त में 2.07% थी सितंबर में रिटेल महंगाई करीब 8 साल के निचले स्तर 1.54% पर आ गई है। इससे पहले जून 2017 में भी ये इतनी थी। इसकी वजह खाने-पीने की कुछ वस्तुओं की कीमतों में गिरावट है। वहीं अगस्त में रिटेल महंगाई 2.07% रही थी। रिटेल महंगाई के आधिकारिक आंकड़े सरकार ने आज 13 अक्टूबर को जारी किए हैं। रिजर्व बैंक (RBI) का लक्ष्य महंगाई को 4% ±2% की सीमा में रखने का है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. HCL टेक का दूसरी तिमाही में मुनाफा ₹4,235 करोड़: रेवेन्यू 31,942 करोड़ रुपए रहा, प्रति शेयर ₹12 का डिविडेंड देगी कंपनी IT कंपनी HCL टेक की दूसरी तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 32,357 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 10.36% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 31,942 करोड़ रुपए रहा। वहीं जुलाई से सितंबर तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 26,655 करोड़ रुपए रहा और उसने टोटल 1,466 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. टाटा ग्रुप में विवाद के बीच चंद्रशेखरन का कार्यकाल बढ़ा: अब 2032 तक टाटा सन्स के चेयरमैन रहेंगे, 1987 में TCS में इंटर्न थे रतन टाटा के निधन के बाद ग्रुप में विवाद के बीच टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का कार्यकाल 2032 तक बढ़ा दिया गया है। टाटा ग्रुप में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई ग्रुप एग्जीक्यूटिव स्टैंडर्ड रिटायरमेंट उम्र से आगे अपने पद पर बना रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
अब EPF अकाउंट से पूरा पैसा निकाल सकेंगे:चांदी एक दिन में ₹10,825 महंगी, ₹1.75 लाख पार; सोना ₹2,630 बढ़कर ₹1.24 लाख पहुंचा


