भारत में जल्द लॉन्च होगा Nothing Phone 3; कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें क्या कुछ होगा खास?

भारत में जल्द लॉन्च होगा Nothing Phone 3; कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें क्या कुछ होगा खास?

Nothing Phone 3 India Launch: स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग (Nothing) भारत में अपना नया फोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने पुष्टि की थी कि इस फोन को मार्च में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, अब कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक टीजर जारी किया है, जिसमें ट्रेडिशनल एलईडी लाइट्स देखने को मिली हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, फोन का नाम क्या है लेकिन उम्मीद की है कि यह अपकमिंग फोन Nothing Phone 3 हो सकता है।

भारत में लॉन्च डेट?

कंपनी 4 मार्च 2025 को अपने नए डिवाइस से पर्दा उठाएगी। टीजर में एक नई इनोवेशन के आने की जानकारी दी है, इसके अलावा कोई और डिटेल साझा नहीं की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह Nothing Phone 3 हो सकता है, जिसकी घोषणा पहले हो चुकी है।

यह भी पढ़ें – Samsung Galaxy S25 खरीदें या फिर iPhone 16 पर करें विचार; जानें दोनों फ्लैगशिप फोन्स में कौन है बेस्ट?

Nothing के किस फोन की होगी पहले एंट्री?

कंपनी की पिछली लॉन्चिंग के हिसाब से देखें तो Nothing Phone 3 को Nothing Phone 3a से पहले लाया जा सकता है। साल 2023 में कंपनी ने Nothing Phone 2 लॉन्च किया था, जिसके बाद फोन 2a और फोन 2a प्लस जैसे वेरिएंट्स को लाया गया। यही पैटर्न Nothing Phone 3 के साथ भी दोहराई जाने की उम्मीद है।

हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि कंपनी पहले Nothing Phone 3a लॉन्च करके अपनी टाइमलाइन बदल सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि टीजर में दिखाई गई इमेज, Nothing Phone 2a के कैमरा पैनल से मिलती-जुलती है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन?

Nothing Phone 3 में एआई फीचर्स शामिल किए जाने की उम्मीद है, जो पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस के लिए बेहतर होंगे। स्मार्टफोन Nothing OS के साथ एआई इंटीग्रेशन आ सकता है। इसके अलावा,एक “एक्शन बटन” दिया जा सकता है, जो iPhone के फीचर्स से इंस्पायर्ड होगा।

अपकमिंग फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन हो सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही, एक प्रो वेरिएंट भी लॉन्च किए जाने की संभावना है, जिसमें 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें – लॉन्च से पहले लीक हुए Realme Neo 7 SE के स्पेसिफिकेशन, 7000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स!

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *