हीरक जयंती पर राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक मीट का आयोजन होगा

हीरक जयंती पर राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक मीट का आयोजन होगा

भास्कर न्यूज | लोहरदगा लोहरदगा के रॉय साहब बलदेव साहू, शिव प्रसाद साहू स्मृति भवन में जिला एथलेटिक एसोसिएशन की बैठक संगठन सचिव संजय कुमार साहू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कार्यकारी जिला सचिव किशोर कुमार वर्मा ने पिछले वर्ष और गत बैठक की करवाई पढ़ कर सदस्यों को बताया। बैठक में चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गए उनमें 1951 वर्ष से 2026 तक 75वर्ष हीरक जयंती वर्ष होने पर राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक मीट का आयोजन भव्य शानदार और पुराने सदस्यों को सम्मान करने का निर्णय लिया गया। मीट का आयोजन 30 जनवरी 2026 से शुरू होगा। खेल मैदान बनाने निमित्त नगरपरिषद प्रशासक से मिलकर मैदान निर्माण निमित्त सैयद जाहिद अहमद, अजय प्रसाद प्रजापति एवं बालक राम तथा विकास महतो को दिया गया। वहीं भोजन व्यवस्था निमित्त संयोजक लाल मोहन केशरी, कुद्दूस कुरैसी, गुड्डू साहू, दानिश अली, कमल केसरी को जिम्मेदारी दिया गया। खेल पत्रिका “स्मृति “निर्माण के लिए निशीथ जायसवाल, मुमताज़ अहमद, रश्मि खेस एवं जिला कार्यकारी सचिव किशोर कुमार वर्मा के देखरेख में किया जाएगा। पुरस्कार क्रय के लिए सैयद असरफ जमील, फहद खान, कैलाश केशरी, गुड्डू साहू, अनस अहमद को जिम्मेदारी दिया गया। कार्यालय प्रभारी के रूप में नसीम अहमद, मुरारी गोस्वामी, अरुण राम, रंजीत साहू,दिनेश साहू एवं पूर्ववर्ती अन्य सदस्य को जिम्मेदारी दिया गया। सर्टिफिकेट (प्रमाण पत्र )लिखने की जिम्मेदारी सारिक अहमद को दिया गया है। बालिका एथलेटिक के ठहराव(आवासन) निमित्त पूर्व से ही उर्स लाइन कान्वेंट बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा के प्रबंधन से संपर्क करने निमित्त अजय कुमार प्रजापति (कार्यकारी सचिव )को जिम्मेदारी दिया गया है। बालक आवासन व्यवस्था पूर्व की भांति जिला परिषद परिसदन में करने का निर्णय लिया गया। बाहर से आने वाले ऑफिशियल का ठहराव साहू सदन में किया जायेगा। समापन समारोह में मुख्यमंत्री या मंत्री झारखण्ड सरकार को निमंत्रण निमित्त जिला एथलेटिक एसोसिएशन जिला अध्यक्ष सह पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू को जिम्मेदारी दिया गया। जिला कोच के रूप में विकास महतो, नम्रता भगत, मनोज गोप, संतोष राम एवं विनय भगत को जिम्मेदारी दिया है। भास्कर न्यूज | लोहरदगा लोहरदगा के रॉय साहब बलदेव साहू, शिव प्रसाद साहू स्मृति भवन में जिला एथलेटिक एसोसिएशन की बैठक संगठन सचिव संजय कुमार साहू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कार्यकारी जिला सचिव किशोर कुमार वर्मा ने पिछले वर्ष और गत बैठक की करवाई पढ़ कर सदस्यों को बताया। बैठक में चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गए उनमें 1951 वर्ष से 2026 तक 75वर्ष हीरक जयंती वर्ष होने पर राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक मीट का आयोजन भव्य शानदार और पुराने सदस्यों को सम्मान करने का निर्णय लिया गया। मीट का आयोजन 30 जनवरी 2026 से शुरू होगा। खेल मैदान बनाने निमित्त नगरपरिषद प्रशासक से मिलकर मैदान निर्माण निमित्त सैयद जाहिद अहमद, अजय प्रसाद प्रजापति एवं बालक राम तथा विकास महतो को दिया गया। वहीं भोजन व्यवस्था निमित्त संयोजक लाल मोहन केशरी, कुद्दूस कुरैसी, गुड्डू साहू, दानिश अली, कमल केसरी को जिम्मेदारी दिया गया। खेल पत्रिका “स्मृति “निर्माण के लिए निशीथ जायसवाल, मुमताज़ अहमद, रश्मि खेस एवं जिला कार्यकारी सचिव किशोर कुमार वर्मा के देखरेख में किया जाएगा। पुरस्कार क्रय के लिए सैयद असरफ जमील, फहद खान, कैलाश केशरी, गुड्डू साहू, अनस अहमद को जिम्मेदारी दिया गया। कार्यालय प्रभारी के रूप में नसीम अहमद, मुरारी गोस्वामी, अरुण राम, रंजीत साहू,दिनेश साहू एवं पूर्ववर्ती अन्य सदस्य को जिम्मेदारी दिया गया। सर्टिफिकेट (प्रमाण पत्र )लिखने की जिम्मेदारी सारिक अहमद को दिया गया है। बालिका एथलेटिक के ठहराव(आवासन) निमित्त पूर्व से ही उर्स लाइन कान्वेंट बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा के प्रबंधन से संपर्क करने निमित्त अजय कुमार प्रजापति (कार्यकारी सचिव )को जिम्मेदारी दिया गया है। बालक आवासन व्यवस्था पूर्व की भांति जिला परिषद परिसदन में करने का निर्णय लिया गया। बाहर से आने वाले ऑफिशियल का ठहराव साहू सदन में किया जायेगा। समापन समारोह में मुख्यमंत्री या मंत्री झारखण्ड सरकार को निमंत्रण निमित्त जिला एथलेटिक एसोसिएशन जिला अध्यक्ष सह पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू को जिम्मेदारी दिया गया। जिला कोच के रूप में विकास महतो, नम्रता भगत, मनोज गोप, संतोष राम एवं विनय भगत को जिम्मेदारी दिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *