NITI Aayog Recruitment 2025: देश के बड़े संस्थानों में से एक नीति आयोग ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है। इन भर्तियों में स्टाफ कार ड्राइवर प्रोटोकॉल ऑफिसर, डायरेक्टर जनरल जैसे पद शामिल हैं। इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं और जरूरी योग्यता रखते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अलग-अलग पदों के लिए अंतिम तारीख अलग-अलग तय की गई है। प्रोटोकोल ऑफीसर के लिए 12 फरवरी 2025, असिस्टेंट हलवाई कम कुक के लिए 26 फरवरी 2025 और जनरल डायरेक्टर के लिए 18 फरवरी 2025 आवेदन की अंतिम तारीख तय की गई है।
यह खबर भी पढ़ें:- 2025 Exam Calendar: JEE Main से लेकर NEET UG समेत होंगे ये एग्जाम, देखिए इस साल कब-कब हैं बड़ी परीक्षाएं
NITI Aayog Vacancy: कुल इतने पदों पर होनी है भर्ती
इन भर्तियों के माध्यम से कुल 4 पदों पर भर्तियां की जानी है। जिसमें स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) के एक पद, असिस्टेंट हलवाई कम कुक के एक पद, डायरेक्टर जनरल (DG, NILERD) के एक पद और प्रोटोकोल ऑफीसर के एक पद शामिल है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।
स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) Notification
असिस्टेंट हलवाई कम कुक Notification
डायरेक्टर जनरल (DG, NILERD) Notification
प्रोटोकोल ऑफीसर Notification
यह खबर भी पढ़ें:- School Holiday Calendar 2025: अगले साल 2025 में इन तारीखों पर स्कूलों में रहेगी सरकारी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट
NITI Aayog Recruitment 2025: ये होनी चाहिए योग्यता
इन पदों के लिए योग्यताओं की बात करें तो ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और 3 साल मोटर कार ड्राइविंग का अनुभव भी होना चाहिए। वहीं कुक के पद के लिए कैटरिंग में डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए। डायरेक्टर जनरल के लिए इकोनॉमिक्स?सोशियोलॉजी/ह्यूमैनिटीज/हुमन रिसोर्स डेवलपमेंट/मैथमेटिक्स/स्टैटिसटिक्स जैसे विषयों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही 20 साल का केंद्रीय/ राज्य/ पीएसयू जैसे किसी भी संस्थान में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें:- BPSC Protest: क्यों BPSC अभ्यर्थी कर रहे हैं विरोध, क्या है उनकी मांगे, जानिए अब तक की पूरी कहानी
No tags for this post.