सुल्तानपुर के लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात रही एक स्टाफ नर्स पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक मां ने अपने नवजात बच्चे को जन्म के बाद से हुए संक्रमण के ठीक न होने की शिकायत दर्ज कराई है। मां का आरोप है कि बच्चे को जन्म के समय से ही संक्रमण है और उचित इलाज के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। पीड़िता खेमन और उसके पति राहुल सोनकर ने बताया कि उनके बच्चे का जन्म हाल ही में हुआ था। जन्म के बाद से ही बच्चे को संक्रमण हो गया था, जिससे उसे लगातार परेशानी हो रही है। खेमन सुल्तानपुर जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र के शाहगढ़ गांव की निवासी हैं। शिकायत में जिस स्टॉफ नर्स का जिक्र है। जो इस समय गोसाईगंज, सुल्तानपुर के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में कार्यरत हैं। वह लखनऊ की रहने वाली हैं। बता दें कि हाल ही में स्टॉफ नर्स ने तत्कालीन सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार सिंह पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया था। ऑडियो सामने आने और खबरें प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया था। स्टाफ नर्स ने तत्कालीन अधीक्षक पर यौन उत्पीड़न सहित अन्य मामलों में केस दर्ज कराया था। मां ने संबंधित अधिकारियों से इस गंभीर मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है, ताकि उनके बच्चे को उचित उपचार मिल सके और वह स्वस्थ हो सके।


