घर में घुसकर जरूरी फइल ले गया पड़ोसी:दुरुपयोग करने की भी दी धमकी, पीड़ित ने मारपीट का भी लगया आरोप

घर में घुसकर जरूरी फइल ले गया पड़ोसी:दुरुपयोग करने की भी दी धमकी, पीड़ित ने मारपीट का भी लगया आरोप

जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाना इलाके में रहने वाले लकड़ी व्यापार से जुड़े एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और घर में घुसकर महत्वपूर्ण दस्तावेज ले जाने का आरोप लगाया है। कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी अजय सिंह (45) पुत्र लाल सिंह ने न्यायालय में परिवाद के जरिए दी रिपोर्ट में बताया कि वह लंबे समय से लकड़ी खरीद–फरोख्त का व्यवसाय करता है। इसी दौरान उसकी पहचान पड़ोसी धर्मेंद्र काला पुत्र पद्माराम से हुई। धर्मेंद्र ने उसके व्यापार में पैसा लगाने की इच्छा जाहिर की। घर में जबरन घुसकर मारपीट व गाली-गलौज का आरोप अजय के मुताबिक धर्मेंद्र ने उसकी (अजय) पहचान के एक लकड़ी व्यापारी को डेढ़ लाख रुपए लकड़ी मंगवाने के लिए दिए थे। बारिश के कारण माल आने में देरी हुई तो धर्मेंद्र ने दबाव बनाना शुरू कर दिया और जल्द माल उपलब्ध कराने या रुपए लौटाने की मांग करने लगा। चार सितंबर की सुबह करीब 9 बजे धर्मेंद्र काला कथित उसके घर में जबरन घुस आया। उसने गाली-गलौज करते हुए धमकियां दीं और धक्का-मुक्की कर पलंग पर रखी एक फाइल उठा ले गया। उस फाइल में परिवादी की पत्नी के नाम दर्ज मकान के मूल दस्तावेजों सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे। दस्तावेज लौटाने का अनुरोध ठुकराया, फाड़ने की धमकी भी अजय ने रिपोर्ट में बताया कि वह 3-4 दिन तक धर्मेंद्र से दस्तावेज लौटाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपी ने दस्तावेज लौटाने से इनकार कर दिया। अजय ने आरोपी से कहा कि वह लकड़ी जल्द ही उपलब्ध करवा देगा लेकिन आरोपी ने उसकी बात नहीं मानी। आरोपी दस्तावेजों को फाड़ने और दुरुपयोग करने की धमकियां देता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *