NEET UG Result 2025 के बाद एडमिशन की रेस, जानिए कौन हैं भारत के टॉप 25 मेडिकल कॉलेज

NEET UG Result 2025 के बाद एडमिशन की रेस, जानिए कौन हैं भारत के टॉप 25 मेडिकल कॉलेज

Top Medical Colleges in India: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 14 जून 2025 को नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल 22.09 लाख से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया जिनमें से 12.36 लाख उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। परिणाम जारी होने के साथ ही मेडिकल प्रवेश की दौड़ ने रफ्तार पकड़ ली है।

अब छात्रों और अभिभावकों के सामने सबसे अहम सवाल है कौन सा मेडिकल कॉलेज चुनें? ऐसे में भारत सरकार की ओर से प्रकाशित NIRF 2024 रैंकिंग एक विश्वसनीय गाइड साबित हो रही है क्योंकि NIRF 2025 की रैंकिंग अगस्त 2025 में जारी होने की संभावना है।

मेडिकल कॉलेज चयन में क्यों जरूरी है NIRF रैंकिंग?

NIRF यानि नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क हर साल शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता, रिसर्च, टीचिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर के आधार पर रैंकिंग जारी करता है। 2024 की रैंकिंग अभी तक उपलब्ध सबसे तजा डेटा है और NEET UG 2025 के छात्रों के लिए इसी का उपयोग एडमिशन प्लानिंग में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंभारत में पांच विदेशी यूनिवर्सिटियों के कैंपस खोलने की तैयारी, 2026 से शुरू होंगे एडमिशन

भारत के टॉप 25 मेडिकल कॉलेज (NIRF 2024 के अनुसार)

रैंक कॉलेज का नाम स्थान
1 AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) नई दिल्ली
2 PGIMER (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन) चंडीगढ़
3 CMC (क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज) वेल्लोर, तमिलनाडु
4 NIMHANS (राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान) बेंगलुरु, कर्नाटक
5 JIPMER (जवाहरलाल इंस्टीट्यूट) पुडुचेरी
6 SGPGIMS (संजय गांधी स्नातकोत्तर संस्थान) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
7 BHU IMS (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय – मेडिकल साइंसेज) वाराणसी
8 Amrita Vishwa Vidyapeetham कोयंबटूर, तमिलनाडु
9 Kasturba Medical College मणिपाल, कर्नाटक
10 Madras Medical College चेन्नई, तमिलनाडु
11 DY Patil Vidyapeeth पुणे, महाराष्ट्र
12 Savita Institute of Medical and Technical Sciences चेन्नई, तमिलनाडु
13 Sree Chitra Tirunal Institute तिरुवनंतपुरम, केरल
14 AIIMS ऋषिकेश, उत्तराखंड
15 AIIMS भुवनेश्वर, ओडिशा
16 AIIMS जोधपुर, राजस्थान
17 VMMC & Safdarjung Hospital नई दिल्ली
18 SRM Institute of Science and Technology चेन्नई, तमिलनाडु
19 KGMU (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
20 Sri Ramachandra Institute of Higher Education चेन्नई, तमिलनाडु
21 Siksha ‘O’ Anusandhan भुवनेश्वर, ओडिशा
22 IPGMER (स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा संस्थान) कोलकाता, बंगाल
23 Datta Meghe Institute वर्धा, महाराष्ट्र
24 MAMC (मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज) दिल्ली
25 KIIT (कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान) भुवनेश्वर, ओडिशा

छात्रों के लिए सलाह

अपनी NEET रैंक के अनुसार कॉलेज की पिछली कटऑफ देखें।

काउंसलिंग की तारीखों पर नजर रखें। MCC और राज्य स्तर की काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई 2025 से शुरू होने की संभावना है।

AIIMS, JIPMER और BHU जैसे संस्थानों के लिए अलग से विकल्प भरें, क्योंकि इनकी ऑल इंडिया सीट्स काफी प्रतिस्पर्धी होती हैं।

NEET UG 2025 के परिणाम ने लाखों छात्रों के मेडिकल करियर की दिशा तय कर दी है। अब सही कॉलेज चुनना बेहद महत्वपूर्ण है। NIRF 2024 की रैंकिंग इस समय की सबसे भरोसेमंद गाइड है और छात्र इसकी मदद से अपने भविष्य की दिशा तय कर सकते हैं। जैसे ही NIRF 2025 रैंकिंग जारी होगी एक नई सूची के आधार पर और बेहतर निर्णय लिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंNEET UG 2025 Result: MBBS नहीं मिला? जानिए मेडिकल फील्ड के अन्य करियर ऑप्शंस

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *