नवजोत कौर के बयान, जिससे कांग्रेसी हुए परेशान:500 करोड़ की अटैची से CM, BJP-भगवंत मान के चप्पल चाट रहे; वड़िंग ने सस्पेंड किया

नवजोत कौर के बयान, जिससे कांग्रेसी हुए परेशान:500 करोड़ की अटैची से CM, BJP-भगवंत मान के चप्पल चाट रहे; वड़िंग ने सस्पेंड किया

पंजाब में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में खलबली मच गई है। ऐसा पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के ताबड़तोड़ बयानों के बाद हुआ। कौर ने पहले 500 करोड़ रुपए की अटैची से मुख्यमंत्री बनने की बात कहकर पंजाब से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस हाईकमान में हलचल मचा दी। जब कांग्रेसियों ने उनको निशाना बनाया तो उन्होंने प्रदेश प्रधान राजा वड़िंग से लेकर बाजवा, रंधावा और चन्नी को भी लपेट दिया। उन्होंने टिकट बेचने से लेकर कांग्रेस को बर्बाद करने तक के आरोप लगा दिए। यह भी कहा कि ये भाजपा और सीएम भगवंत मान की चप्पलें चाटते हैं। सिद्धू प्रधान थे तो नंगे पैर आए और फिर पीठ में छुरा मारा। हालांकि सोमवार को शाम होते-होते कांग्रेस ने उन्हें पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप से सस्पेंड कर दिया लेकिन बाहर नहीं निकाल पाई। इस रिपोर्ट में जानिए, नवजोत कौर सिद्धू के वह बयान, जिससे कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। नवजोत कौर के वह बयान, जिसने कांग्रेस में हड़कंप मचाया… अब पढ़िए नवजोत कौर के बयान पर कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा… सुखजिंदर रंधावा बोले- आपके पति कितने रुपए देकर मंत्री-प्रधान बने
पंजाब के पूर्व डिप्टी CM और कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा ने नवजोत कौर से पूछा- आपके पति ने कांग्रेस सरकार में नंबर टू मिनिस्टर बनने के लिए कितने रुपए दिए? पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनने के लिए कितने रुपए दिए? सिद्धू के पिता भी पंजाब में एडवोकेट जनरल (AG) बने थे। क्या वो भी पैसे देकर बने? रंधावा ने कहा कि कांग्रेस को किसी और से नहीं बल्कि इन जैसे लोगों से ही खतरा है। साढ़े 3 साल तक कांग्रेस का वर्कर डंडे खाता रहा, अब चुनाव नजदीक आते ही ये लोग नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह की बातें करने लगे हैं। प्रताप बाजवा बोले- प्रॉब्लम किसी से, कह किसी को रहीं
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा-पार्टी परिवार की तरह होती है। परिवार में कई किस्म की सहमति या असहमति होती है। मगर, जिस किस्म की बयानबाजी नवजोत कौर ने की, मुझे बहुत अफसोस हुआ कि ये सब बेबुनियाद है। जो पार्टी ने किया, यह राइट टाइम पर राइट डिसीजन है। कांग्रेस को इकट्‌ठा रखना बहुत जरूरी है, ये तभी होगा, जब अनुशासन होगा। ये नहीं कि जो मुंह में आए बोलते जाओ। प्रॉब्लम किसी से हो और कहते और किसी को जाओ, ये ठीक नहीं है। कुलबीर जीरा बोले- ये तो अपने पति की भी नहीं सुनतीं
कांग्रेस नेता कुलबीर जीरा ने कहा- मैडम सिद्धू ने पति नवजोत सिद्धू को भी नहीं बख्शा। नवजोत कौर खुद ही कह रहीं कि नवजोत सिद्धू ने उन्हें कांग्रेस के खिलाफ बोलने से रोका था। मैडम भाजपा में जाना चाहती थी। कांग्रेस एकजुट है, इसलिए भाजपा की तरफ से नवजोत कौर कांग्रेस को तोड़ना चाहती थी। कपिल शर्मा के शो में कैसे जाना है, यह सब बिजनेस मीटिंगें भाजपा के साथ होती थी। ये भाजपा की कठपुतली बनकर काम कर रहे थे। भाजपा ने मैडम सिद्धू का यूज किया। उनके अंदर से अभी भाजपा नहीं निकली। उन्हें अमृतसर में अच्छे डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए। बुर्ज ने कहा- मैंने किसी को रुपए नहीं दिए
करणबीर बुर्ज ने कहा- मिसिज सिद्धू ने कहा कि तरनतारन उपचुनाव में बुर्ज ने रुपए देकर टिकट ली, मैं इस बयान की निंदा करता हूं। मैं नवजोत कौर से पूछना चाहता हूं कि वह किस सोर्सेज से ये बातें कह रहे हैं। मुझसे एक सिंगल रुपया न किसी नेता ने मांगा और न ही मैंने पार्टी फंड के तौर पर कुछ दिया। मैं गुरुद्वारे चढ़कर ये बातें रिपीट कर सकता हूं। मुझसे कोई पैसा नहीं लिया गया। ———————— यह खबर भी पढ़ें… नवजोत सिद्धू की पत्नी कांग्रेस से सस्पेंड, ₹500 करोड़ में CM वाले बयान पर एक्शन, कौर बोलीं-वड़िंग भ्रष्ट और बेईमान पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। राजा वड़िंग ने नवजोत कौर की प्राइमरी मेंबरशिप को सस्पेंड करने का दो लाइन का ऑर्डर जारी किया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस आदेश में सस्पेंशन की कोई वजह नहीं बताई गई। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *