नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत ने समाजसेवी और गौ-रक्षक बनेसिंह को झालावाड़ जिले का जिला समन्वयक नियुक्त किया है। यह मनोनयन संगठन के डिजिटल विस्तार और सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है। यह जानकारी नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ललित नारायण आमेटा ने मनोनयन पत्र के माध्यम से दी। आमेटा ने उम्मीद जताई कि बनेसिंह संगठन के डिजिटल विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कार्यकारिणी का किया जाएगा विस्तार
संगठन का प्रमुख उद्देश्य अपने डिजिटल मंच के माध्यम से सरकारी योजनाओं को आम जनता तक साझा करना है। इसके तहत, झालावाड़ जिले में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और युवाओं का चयन कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को गरीब तबके तक पहुंचाया जाएगा, ताकि वे अपने हक प्राप्त कर सकें।
इसके अतिरिक्त, ‘विकसित भारत-2047’ की परिकल्पना को साकार करने में सहयोग के लिए आमजन के सुझाव भी एकत्र कर सरकार के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। यह पहल सर्वोच्च भारत निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगी। संगठन का जताया आभार
अपनी नियुक्ति पर समाजसेवी एवं गौ-रक्षक बनेसिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत डिजिटल संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे डिजिटल संगठन के माध्यम से झालावाड़ जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


