हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल के इंजीनियरिंग गोल्ड मेडलिस्ट सचिन जल्द कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में नजर आएंगे। एक हजार लोगों में से सचिन का सिलेक्शन हुआ है। सचिन KBC के 17वें सीजन के लगातार 3 एपिसोड में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। सचिन के पिता संजय अग्रवाल खाद-बीज के व्यापारी हैं। सचिन की खुद की इच्छा बिजनेसमैन बनने की है, लेकिन वह IAS बनने का सपना लिए सिविल सर्विसेज एग्जाम की भी तैयारी कर रहे हैं। सचिन से पहले नारनौल से KBC की हॉट सीट तक 3 लोग पहुंच चुके हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। कौन हैं सचिन अग्रवाल, 2 पॉइंट में जानिए… KBC में कैसे हुआ सिलेक्शन, कितनी रकम जीती, जानिए… नारनौल से SDO समेत 3 लोग पहले भी KBC में जा चुके
सचिन से पहले भी नारनौल से 3 लोग KBC में जा चुके हैं। सबसे पहले एपिसोड में वर्ष 2001 में नारनौल के बिजली निगम के एसडीओ प्रदीप सोनी अपनी पत्नी सहित पहुंचे थे। इसके बाद वर्ष 2023 में गांव गहली से जाखड़ परिवार पहुंचा था, जिसमें विकास जाखड़, उनकी पत्नी गरिमा जाखड़ तथा नेहा शामिल थी। उन्होंने 3.20 लाख रुपए जीते थे। नारनौल की बेटी व राजस्थान की बहू नीरु यादव भी कौन बनेगा करोड़पति में भाग ले चुकी हैं।
KBC में नजर आएंगे नारनौल के गोल्ड मेडलिस्ट:ढाई सेकेंड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीता; अमिताभ बच्चन संग 3 एपिसोड में दिखेंगे


