Nana Patekar Birthday: नाना पाटेकर ने ऐसे तय किया आर्मी से लेकर अभिनय तक का सफर, आज मना रहे 74वां जन्मदिन

Nana Patekar Birthday: नाना पाटेकर ने ऐसे तय किया आर्मी से लेकर अभिनय तक का सफर, आज मना रहे 74वां जन्मदिन
बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता नाना पाटेकर आज यानी की 01 जनवरी को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका पूरा नाम विश्ननाथ गजानन पाटेकर है। वह सिर्फ अभिनय ही नहीं बल्कि फिल्म मेकिंग और स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए भी जाने जाते हैं। इसके साथ ही नाना पाटेकर को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार और 4 फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। फिर साल 2013 में नाना पाटेकर को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था। तो आइए जानते हैं उऩके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता नाना पाटेकर के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के गांव मुरुद-जंजीरा में 01 जनवरी 1951 को नाना पाटेकर का जन्म हुआ था। उन्होंने कठिन दौर में फिल्मी करियर की शुरूआत की थी और मजह 13 साल की उम्र से वह काम करने लगे थे। नाना ने हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है और अपने अलग अंदाज से दर्शकों का दिल जीता है। एक समय वह भी था जब नाना दिन की केवल एक मील लिया करते थे और उनकी कमाई सिर्फ 35 रुपए महीना हुआ करती थी। लेकिन वर्तमान समय में नाना पाटेकर करोड़ों रुपए के मालिक हैं। अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘गगन’ से की थी। इस फिल्म में नाना ने निगेटिव रोल निभाया था। 
इस फिल्म से मिली कामयाबी
बता दें कि नाना पाटेकर को साल 1986 में पहली बार कामयाबी मिली थी। जब उनकी फिल्म ‘अंकुश’ को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था। इस फिल्म में नाना के सिग्नेचर स्टाइल पर फैंस अपना दिल दे बैठे थे। उनकी फिल्मों की बात करें तो अभिनेता ने क्रांतिवीर, अग्नि साक्षी, परिंदा, तिरंगा, खामोशी और भूत जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। वहीं फिल्म अग्नि साक्षी में अभिनेता को बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला है।
निभाए कई यादगार किरदार
फिल्मों में नाना पाटेकर की डायलॉग डिलीवरी का तो हर कोई दीवाना है। उनकी डायलॉग डिलीवरी और गुस्सैल एक्सप्रेशन के चलने उन्होंने कई फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया है। एक समय था जब नाना के बोले डायलॉग कॉपी किए जाते थे। इसी तरह से फिल्म ‘वेलकम’ में नाना पाटेकर ने उदय शेट्टी का रोल निभाया था, जिसे दर्शक आज तक नहीं भूल पाए हैं। इसके अलावा फिल्म शागिर्द, टैक्सी नंबर 9211 और अब तक छप्पन में अभिनेता ने शानदार एक्टिंग की है।
मेजर के रोल के लिए 3 साल ली ट्रेनिंग
साल 2016 में नाना ने एक मराठी फिल्म ‘नटसम्राट’ की थी। इस फिल्म में दर्शक आज भी उनके अभिनय को याद करते हैं। विक्रम गोखले और मेधा मांजेकर स्टार्र फिल्म में अभिनेता ने रिटायर शख्स का रोल किया था। साल 1990 में नाना पाटेकर ने इंडियन टेरिटोरियल आर्मी में बतौर कैप्टन ज्वॉइन किया। वहीं फिल्म प्रहार- द फाइनल अटैक में अभिनेता ने मेजर के रोल में फिट होने के लिए 3 साल आर्मी ट्रेनिंग ली थी। इस दौरान नाना ने जनरल वीके सिंह के साथ काम किया था।
कारगिल युद्ध में नाना का योगदान
बता दें कि साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान नाना पाटेकर ने अभिनय को छोड़कर मराठा लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंट के साथ मिलकर युद्ध में योगदान दिया। हाल ही में अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ रिलीज हुई है।
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *