लखनऊ के चिनहट थानाक्षेत्र में रहने वाली 23 साल की युवती ने अपने पड़ोसी युवक पर धर्म परिवर्तन और शादी के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। पीड़िता को पहले युवक ने प्रेमजाल में फंसाया फिर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता के विरोध करने पर परिवार से की मारपीट। काशीराम कॉलोनी निवासी पीड़िता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला फुरकान और उसकी मां रिजवाना लंबे समय से उसे प्रेमजाल में फंसाकर जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने और शादी करने का दबाव बना रहे थे। युवती ने बोला कि वह हिंदू है और अपने धर्म में ही परिवार की रजामंदी से शादी करेगी तो आरोपी उसे धमकाने लगे। पीड़िता ने बताया कि आरोपी फुरकान कई बार उसके ऑफिस पर पहुंचकर गाली-गलौज करता था। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट तक कर चुका है। फुरकान धमकी देता था कि अगर उससे शादी नहीं की तो वह मेरा चेहरा बिगाड़ देगा। युवती ने बताया कि आरोपी आए दिन छेड़खानी करता है और जबरन रुपए भी मांगता है। घर में घुसकर परिवार को पीटा 25 अक्टूबर की शाम करीब 6:30 बजे फुरकान अपनी मां रिजवाना के साथ युवती के घर पहुंचा और मारपीट करते हुए युवती, उसके पिता और भाई को घायल कर दिया। जब उसकी मां बचाने आई तो उन्हें भी पीटा गया। परिजन ने बताया कि घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़िता के पास आरोपियों के धमकी भरे ऑडियो भी मौजूद हैं। मामले में इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।


