2 बच्चों की मां से मिलने पहुंचा मुस्लिम प्रेमी:पुलिस से महिला को छुड़ा ले गई भीड़, प्रेमी की पिटाई; तीन थानों की पुलिस ने संभाला मामला

2 बच्चों की मां से मिलने पहुंचा मुस्लिम प्रेमी:पुलिस से महिला को छुड़ा ले गई भीड़, प्रेमी की पिटाई; तीन थानों की पुलिस ने संभाला मामला

पूर्णिया में दो बच्चों की मां से प्रेमी को लुक-छिपकर मिलना भारी पड़ गया। प्रेमिका ने प्रेमी को कॉल किया। उजाला होने से पहले तड़के सुबह प्रेमी को मिलने बुलाया था। प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी उससे मिलने पहुंचा ही था कि मुस्लिम प्रेमी को पत्नी संग बंद कमरे में इश्क लड़ाते पति और ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने प्रेमी को बेरहमी से पीटा। पेड़ से बांधकर अधमरा होने तक प्रेमी को पीटा। दोनों के बीच 3 साल से अफेयर चल रहा था। मामला के.नगर थाना क्षेत्र के बक्सा घाट रोड की है। प्रेमी की पिटाई की जानकारी मिलने पर मधुबनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रेमी को छुड़ाने पहुंचे पुलिस टीम को लोगों ने घेर लिया और उनके साथ धक्का मुक्की की। हालात बिगड़ते देख प्रभारी सदर डीएसपी कौशल किशोर कमल मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों का हाई टेंपर देख पुलिस टीम को उलटे पांव लौटना पड़ा। स्थिति को काबू में करने दो अन्य थाने की पुलिस और भारी पुलिस बल के साथ प्रभारी सदर डीएसपी कौशल किशोर कमल दोबारा से मौके पर पहुंचे। लात-घुसे बरसाते भीड़ के बीच से किसी तरह प्रेमी को बाहर निकाला, जिसके बाद उसकी जान बच सकी। 18 साल पहले हुई थी महिला की शादी घटना के संबंध में स्थानीय बिजेंद्र हेंब्रम ने बताया कि लोटो टोला की की रहने वाली सोनी देवी 35 से चूनापुर के रहने वाले मोहम्मद कुर्बान 32 नाम के मुस्लिम युवक से अफेयर चल रहा था। सोनी पहले से शादीशुदा थी। राजेश ऋषि 42 से 18 साल पहले दोनों की शादी हुई थी। महिला के दो बच्चे हैं। इसी साल एक बेटी की शादी होने वाली है। इसके बाद भी महिला अपने पति को धोखा दे रही थी। दोनों तीन साल पहले बाजार में एक दूसरे से मिले थे। इसी के बाद दोस्ती प्यार में बदली। दोनों एक दूसरे से लुक छिपकर मिलते थे। महिला ने प्रेमी को फोन कर बुलाया था प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका से फोन पर बात की, बातचीत में प्रेमिका ने बताया कि आज रात पति खेत के मचान पर सोएगा। वो खेत की रखवाली करने गया है। अंजोरा होने से पहले दोनों ने मिलने का प्लान बना। प्लान के मुताबिक तड़के सुबह प्रेमी युवती से उसके घर मिलने पहुंचा। दोनों चोरी छिपे बंद कमरे में इश्क लड़ा ही रहे थे कि अचानक पति घर पहुंच गया। पति ने रंगेहाथ दोनों को कमरे में पकड़ लिया। आक्रोशितों ने पुलिस को भी घेरा शादीशुदा महिला से अफेयर की बात सुनकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। घुसाए लोगों ने प्रेमी मोहम्मद कुर्बान को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मोहम्मद कुर्बान को लोगों के चंगुल से छुड़ाने पहुंची। मोहम्मद कुर्बान को पुलिस ने वहां से किसी तरह निकाल लिया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस को भी घेर लिया। आक्रोशित भीड़ का टेम्पर देखते ल पुलिस की टीम मौके से लौट गई। हालात पर काबू पाने प्रभारी सदर एसडीपीओ कौशल किशोर कमल मधुबनी थाना, केनगर थाना और के.हाट पुलिस को लेकर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह प्रेमी युवक को भीड़ से बाहर निकाल थाने ले गई। वहीं लोगों की पिटाई से प्रेमी युवा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन- फानन में इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष बोले- आवेदन पर कार्रवाई करेंगे जानकारी देते हुए के.नगर थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया कि मामले को लेकर अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूर्णिया में दो बच्चों की मां से प्रेमी को लुक-छिपकर मिलना भारी पड़ गया। प्रेमिका ने प्रेमी को कॉल किया। उजाला होने से पहले तड़के सुबह प्रेमी को मिलने बुलाया था। प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी उससे मिलने पहुंचा ही था कि मुस्लिम प्रेमी को पत्नी संग बंद कमरे में इश्क लड़ाते पति और ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने प्रेमी को बेरहमी से पीटा। पेड़ से बांधकर अधमरा होने तक प्रेमी को पीटा। दोनों के बीच 3 साल से अफेयर चल रहा था। मामला के.नगर थाना क्षेत्र के बक्सा घाट रोड की है। प्रेमी की पिटाई की जानकारी मिलने पर मधुबनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रेमी को छुड़ाने पहुंचे पुलिस टीम को लोगों ने घेर लिया और उनके साथ धक्का मुक्की की। हालात बिगड़ते देख प्रभारी सदर डीएसपी कौशल किशोर कमल मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों का हाई टेंपर देख पुलिस टीम को उलटे पांव लौटना पड़ा। स्थिति को काबू में करने दो अन्य थाने की पुलिस और भारी पुलिस बल के साथ प्रभारी सदर डीएसपी कौशल किशोर कमल दोबारा से मौके पर पहुंचे। लात-घुसे बरसाते भीड़ के बीच से किसी तरह प्रेमी को बाहर निकाला, जिसके बाद उसकी जान बच सकी। 18 साल पहले हुई थी महिला की शादी घटना के संबंध में स्थानीय बिजेंद्र हेंब्रम ने बताया कि लोटो टोला की की रहने वाली सोनी देवी 35 से चूनापुर के रहने वाले मोहम्मद कुर्बान 32 नाम के मुस्लिम युवक से अफेयर चल रहा था। सोनी पहले से शादीशुदा थी। राजेश ऋषि 42 से 18 साल पहले दोनों की शादी हुई थी। महिला के दो बच्चे हैं। इसी साल एक बेटी की शादी होने वाली है। इसके बाद भी महिला अपने पति को धोखा दे रही थी। दोनों तीन साल पहले बाजार में एक दूसरे से मिले थे। इसी के बाद दोस्ती प्यार में बदली। दोनों एक दूसरे से लुक छिपकर मिलते थे। महिला ने प्रेमी को फोन कर बुलाया था प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका से फोन पर बात की, बातचीत में प्रेमिका ने बताया कि आज रात पति खेत के मचान पर सोएगा। वो खेत की रखवाली करने गया है। अंजोरा होने से पहले दोनों ने मिलने का प्लान बना। प्लान के मुताबिक तड़के सुबह प्रेमी युवती से उसके घर मिलने पहुंचा। दोनों चोरी छिपे बंद कमरे में इश्क लड़ा ही रहे थे कि अचानक पति घर पहुंच गया। पति ने रंगेहाथ दोनों को कमरे में पकड़ लिया। आक्रोशितों ने पुलिस को भी घेरा शादीशुदा महिला से अफेयर की बात सुनकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। घुसाए लोगों ने प्रेमी मोहम्मद कुर्बान को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मोहम्मद कुर्बान को लोगों के चंगुल से छुड़ाने पहुंची। मोहम्मद कुर्बान को पुलिस ने वहां से किसी तरह निकाल लिया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस को भी घेर लिया। आक्रोशित भीड़ का टेम्पर देखते ल पुलिस की टीम मौके से लौट गई। हालात पर काबू पाने प्रभारी सदर एसडीपीओ कौशल किशोर कमल मधुबनी थाना, केनगर थाना और के.हाट पुलिस को लेकर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह प्रेमी युवक को भीड़ से बाहर निकाल थाने ले गई। वहीं लोगों की पिटाई से प्रेमी युवा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन- फानन में इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष बोले- आवेदन पर कार्रवाई करेंगे जानकारी देते हुए के.नगर थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया कि मामले को लेकर अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *