लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में एक म्यूजिक टीचर पर शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने का आरोप लगा है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसे प्रेम प्रसंग में फंसाया और शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय बाद आरोपी शादी से मुकर गया, जिससे आहत होकर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी रायबरेली का, पीड़िता प्रयागराज की आरोपी नीरज वर्मा मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला है। वह कृष्णानगर में किराए के मकान में रहकर संगीत की पढ़ाई करता था और अपने घर पर ही संगीत की कोचिंग क्लास चलाता था। प्रयागराज की रहने वाली पीड़िता आरोपी के घर पर संगीत सीखने आती थी। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हुए। युवती का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। युवती के अनुसार, अलग जाति का होने के कारण दोनों में विवाद हो गया। दो दिन पहले आरोपी ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने कृष्णानगर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी। कृष्णानगर के प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है और मामले में विधिक कार्यवाही जारी है।


