बेतिया में नगर भवन का होगा आधुनिकीकरण:1.40 करोड़ की लागत से बनेगा एसी टाउन हॉल, 19 जुलाई तक भरे जाएंगे टेंडर

बेतिया में नगर भवन का होगा आधुनिकीकरण:1.40 करोड़ की लागत से बनेगा एसी टाउन हॉल, 19 जुलाई तक भरे जाएंगे टेंडर

बेतिया में महारानी जानकी कुंवर नगर भवन अब आधुनिक एसी टाउन हॉल के रूप में नई पहचान पाएगा। बेतिया नगर निगम ने इसके जीर्णोद्धार की योजना तैयार कर ली है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने रविवार को बताया कि योजना की निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसे नगर निगम बोर्ड की स्वीकृति दे दी गई है। परियोजना की अनुमानित लागत ₹1,40,46,144 रखी गई है। महापौर के अनुसार, इच्छुक संवेदक 19 जुलाई तक निविदा में भाग ले सकते हैं। 21 जुलाई को नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में तकनीकी निविदा खोली जाएगी। उपयुक्त पाए जाने पर उसी दिन या बाद में फाइनेंशियल बीड भी खोली जाएगी। भवन को आधुनिक रूप दिया जाएगा महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि, इस योजना के तहत नगर भवन में फाल्स सीलिंग, नई छत, फ्लोरिंग, चौखट-दरवाजे और वातानुकूलन प्रणाली (AC) की स्थापना की जाएगी। पुराने और जर्जर एसबेस्टस को हटाकर मजबूत छत डाली जाएगी। साथ ही उच्च गुणवत्ता की मरम्मत कर भवन को आकर्षक और आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। किफायती दर पर मिलेगा एसी टाउन हॉल महापौर ने कहा कि टाउन हॉल को शहर की सांस्कृतिक पहचान बनाने के साथ-साथ आम लोगों के लिए बेहद किफायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें विवाह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनसभा और अन्य सामुदायिक आयोजनों के लिए बेहतर सुविधा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना बेतिया की सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को सशक्त मंच देने की दिशा में बड़ा कदम है। शहरवासियों को लंबे समय से एक ऐसे आधुनिक और सुलभ आयोजन स्थल की जरूरत थी, जो अब जल्द पूरी होने वाली है। बेतिया में महारानी जानकी कुंवर नगर भवन अब आधुनिक एसी टाउन हॉल के रूप में नई पहचान पाएगा। बेतिया नगर निगम ने इसके जीर्णोद्धार की योजना तैयार कर ली है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने रविवार को बताया कि योजना की निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसे नगर निगम बोर्ड की स्वीकृति दे दी गई है। परियोजना की अनुमानित लागत ₹1,40,46,144 रखी गई है। महापौर के अनुसार, इच्छुक संवेदक 19 जुलाई तक निविदा में भाग ले सकते हैं। 21 जुलाई को नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में तकनीकी निविदा खोली जाएगी। उपयुक्त पाए जाने पर उसी दिन या बाद में फाइनेंशियल बीड भी खोली जाएगी। भवन को आधुनिक रूप दिया जाएगा महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि, इस योजना के तहत नगर भवन में फाल्स सीलिंग, नई छत, फ्लोरिंग, चौखट-दरवाजे और वातानुकूलन प्रणाली (AC) की स्थापना की जाएगी। पुराने और जर्जर एसबेस्टस को हटाकर मजबूत छत डाली जाएगी। साथ ही उच्च गुणवत्ता की मरम्मत कर भवन को आकर्षक और आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। किफायती दर पर मिलेगा एसी टाउन हॉल महापौर ने कहा कि टाउन हॉल को शहर की सांस्कृतिक पहचान बनाने के साथ-साथ आम लोगों के लिए बेहद किफायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें विवाह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनसभा और अन्य सामुदायिक आयोजनों के लिए बेहतर सुविधा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना बेतिया की सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को सशक्त मंच देने की दिशा में बड़ा कदम है। शहरवासियों को लंबे समय से एक ऐसे आधुनिक और सुलभ आयोजन स्थल की जरूरत थी, जो अब जल्द पूरी होने वाली है।  

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *