Mumbai Crime: पत्नी लेती थी बेटे का पक्ष, नाराज पति ने उठाया खौफनाक कदम, उजड़ गया परिवार

Mumbai Crime: पत्नी लेती थी बेटे का पक्ष, नाराज पति ने उठाया खौफनाक कदम, उजड़ गया परिवार

मुंबई के वर्ली इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पारिवारिक कलह के चलते 62 वर्षीय राजमनोहर नामपिल्ले ने पहले अपनी पत्नी लता (58) की गोली मारकर हत्या की, और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रविवार को वर्ली के सिद्धार्थनगर परिसर स्थित पंकज मेंशन सोसायटी में हुई।

एक ही रात में टूटा पूरा परिवार

जानकारी के मुताबिक, वर्ली के पंकज मेंशन सोसायटी में राजमनोहर अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ रहता था। शनिवार रात पूरा परिवार हर रोज की तरह खाना खाकर सो गया था। लेकिन रविवार सुबह करीब 6 बजे राजमनोहर के बेडरूम से दो बार गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। जैसे ही उनका 32 वर्षीय बेटा कमरे की ओर दौड़ा, उसने देखा कि मां-बाप खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं।

इसके बाद चीख-पुकार सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे और वारदात की सूचना पर वर्ली पुलिस टीम भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अकसर बेटे से होता था विवाद

शुरुआती जांच में सामने आया है कि राजमनोहर का अपने बेटे से अक्सर विवाद होता था। बताया जा रहा है कि हर बार पत्नी लता बेटे का पक्ष लेती थीं, जिससे राजमनोहर नाराज रहता था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद भी होता रहता था। कहा जा रहा है कि इसी वजह से राजमनोहर ने लता की हत्या कर खुदकुशी कर ली।   

यह भी पढ़े-मुंबई में बड़ा रेल हादसा, लोकल ट्रेन से गिरे 10 यात्री, कई की मौत

नामपिल्ले परिवार का आपसी विवाद आख़िरकार इस खौफनाक मोड़ तक जा पहुंचा। पुलिस ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल काफी पुरानी है। यह पिस्तौल राजमनोहर के पास कहां से आई, क्या उसके पास इसका वैध लाइसेंस था, इसकी जांच चल रही है।

इस मामले को लेकर वर्ली पुलिस थाने में राजमनोहर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या घटना के पीछे कोई आर्थिक तनाव या अन्य कारण भी जिम्मेदार थे, क्योंकि दंपती की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी सामने आई है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *