Multani Mitti Benefits For Face: धूप से झुलसी त्वचा के लिए फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी, जानिए कितना समय लगाना चाहिए

Multani Mitti Benefits For Face: गर्मियों में तेज धूप हमारी त्वचा को झुलसा देती है, जिससे चेहरा बेजान, रूखा और टैन नजर आने लगता है। ऐसे में कई लोग बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन उनका असर सीमित समय के लिए होता है और साइड इफेक्ट्स का भी डर रहता है।

अगर आप एक ऐसा घरेलू और नेचुरल उपाय चाहते हैं जो बिना किसी नुकसान के आपकी त्वचा को ठंडक और नमी दे तो मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते है। ये एक ऐसा नुस्खा है जिसे दादी-नानी के समय से आजमाया जाता रहा है और आज भी यह उतना ही कारगर है।

मुल्तानी मिट्टी लगाने से क्या फायदे होते हैं?

Multani Mitti face pack
Multani Mitti face pack

मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए ठंडक देने वाला एक नेचुरल उपाय है। यह चेहरे से गंदगी, टैनिंग और अतिरिक्त तेल को हटाकर उसे साफ और फ्रेस बनाती है। धूप से झुलसी त्वचा को यह ठंडक देकर राहत देती है, जिससे जलन कम होती है। इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी त्वचा के दाग-धब्बे हल्के करने, मुंहासे कम करने और रंगत निखारने में भी मदद करती है। खासकर ऑयली स्किन वालों के लिए यह बेहद फायदेमंद मानी जाती है क्योंकि यह एक्स्ट्रा ऑयल को सोखकर स्किन को बैलेंस में रखती हैं।

यह भी पढ़ें: Bhagyashree सोने से पहले करती हैं यह आसान एक्सरसाइज, पांव के दर्द और थकान से मिलती है राहत

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने का सही तरीका

मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट तैयार करने के लिए एक कटोरी में 2-3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें गुलाब जल या ठंडा दूध या फिर चाहें तो हल्दी या नींबू की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं। इस पेस्ट को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर पतली परत में लगाएं। ध्यान रखें कि आंखों और होंठों के आसपास नहीं लगे। पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक ही चेहरे पर रखें। जब यह सूखने लगे लेकिन खिंचाव महसूस न हो, तभी हल्के ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसके बाद स्किन पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं ताकि त्वचा में नमी बनी रहे।

यह भी पढ़ें: Muskmelon Side Effects: इन 3 लोगों को नहीं खाना चाहिए खरबूजा, वरना सेहत को हो सकता है नुकसान

कितनी देर तक लगाना चाहिए मुल्तानी मिट्टी का लैप?

अक्सर लोग यह सोचते है कि ज्यादा देर तक मुल्तानी मिट्टी को अपने फेस पर लगाकर छोड़ने से फायदा मिलेगा, लेकिन ऐसा करना उल्टा असर डाल सकता है। मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर 15 से 20 मिनट से ज्यादा नहीं लगाना चाहिए। अगर आप इसे पूरी तरह सूखने देते हैं तो इससे त्वचा में खिंचाव, रूखापन और जलन की समस्या हो सकती है। सही समय पर धोने से ही इसका पूरा फायदा मिलता है। हफ्ते में दो से तीन बार इस लैप को लगाने से आपकी त्वचा को फायदा पंहुचा सकती हैं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *