Muharram 2025: मोहर्रम पर कड़ी सुरक्षा, रामपुर में आज निकाले जाएंगे 643 ताजियों के जुलूस, प्रशासन सतर्क

Muharram 2025: मोहर्रम पर कड़ी सुरक्षा, रामपुर में आज निकाले जाएंगे 643 ताजियों के जुलूस, प्रशासन सतर्क

Rampur Muharram 2025 News: मोहर्रम के मौके पर रविवार को रामपुर जिले भर में 643 से अधिक ताजियों के जुलूस निकाले जाएंगे। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जुलूसों का मार्ग मुहल्ला ताजिया से लेकर इमामबाड़ों तक तय किया गया है।

प्रशासन की ओर से शहर और ग्रामीण इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारी की गई है। पुलिस लाइन से सभी थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। इसके अलावा थानास्तर पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है।

सुबह छह बजे से शुरू जुलूस

मुख्य जुलूस की शुरुआत सुबह छह बजे मोम मुहल्ला, मुहल्ला ताजिया से हो गई, जो कोठी खासबाग स्थित इमामबाड़े तक जाएगा। यहां से एक अन्य जुलूस सीआरपीएफ कैंप होते हुए इमामबाड़ा गुलजार-ए-रफत तक पहुंचेगा। कुल मिलाकर तीन बड़े जुलूस आगापुर रोड स्थित कर्बला तक पहुंचेंगे।

इसी क्रम में एक जुलूस किला परिसर से और एक अन्य शाहबाद के सुहाबा क्षेत्र से निकलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न स्थानों से ताजियों के जुलूस निकाले जाएंगे।

प्रशासन ने संभाली कमान

जिले के अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्रों में जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों से समन्वय स्थापित करें और शांति एवं सौहार्द बनाए रखें।

एक नजर में…

  • 643 स्थानों से ताजियों के जुलूस
  • 107 कर्बला स्थल चिन्हित
  • 20 स्थानों पर मेले का आयोजन
  • पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *