मां ने रुपए लेकर नाबालिग बेटी का विवाह तय किया:पुलिस-चाइल्ड हेल्पलाइन ने रुकवाया, हंगामे के बाद मां हिरासत में

मां ने रुपए लेकर नाबालिग बेटी का विवाह तय किया:पुलिस-चाइल्ड हेल्पलाइन ने रुकवाया, हंगामे के बाद मां हिरासत में

देवरिया शहर के रामनाथ वार्ड में सोमवार देर शाम एक नाबालिग लड़की के बाल विवाह का मामला सामने आया। पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने हस्तक्षेप कर विवाह रुकवा दिया। हंगामे के बाद लड़की की मां को हिरासत में लिया गया। जानकारी के अनुसार, एक मां अपनी 14 वर्षीय बेटी का विवाह 40 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति से कराने का प्रयास कर रही थी। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मां ने इस शादी के लिए एक लाख रुपये लिए थे। यह विवाह भटनी थाना क्षेत्र के नूरीगंज स्थित एक मंदिर में होना तय था। बाल विवाह की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को मिली, जिसके बाद 112 नंबर पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर शादी के लिए आया अधेड़ व्यक्ति फरार हो गया। टीम ने नाबालिग लड़की और उसकी मां को हिरासत में ले लिया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने लड़की को समझाकर सुरक्षित उसके घर भेज दिया। हालांकि, सोमवार शाम को फिर से रामनाथ वार्ड में मां द्वारा बेटी से मारपीट की सूचना मिली। बताया गया कि मां अपनी योजना विफल होने से नाराज होकर बेटी पर गुस्सा उतार रही थी। पीड़ित बालिका भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसका परिवार बेहद गरीब है। पिता मजदूरी करते हैं और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बालिका की पढ़ाई चौथी कक्षा के बाद छूट गई थी। परिवार वर्तमान में देवरिया शहर में किराए के मकान में रहता है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *