मऊ में मस्जिदों को काली प्लास्टिक से ढका गया, होली के जश्न के बीच एहतियात

मऊ में मस्जिदों को काली प्लास्टिक से ढका गया, होली के जश्न के बीच एहतियात

मऊ जनपद के नगर क्षेत्र स्थित रौजा बाजार और सोनार पट्टी मोहल्ले में होली के रंग-बिरंगे उत्सव को देखते हुए स्थानीय मुस्लिम समुदाय और मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने मस्जिदों को काली प्लास्टिक से ढककर सुरक्षित किया है। यह कदम किसी भी तरह की अवांछित स्थिति से बचने और धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

पश्चिम यूपी से शुरू हुई परंपरा पूर्वांचल तक पहुंची

गौरतलब है कि यूपी के पश्चिमी जिलों, खासकर संभल समेत अन्य क्षेत्रों में होली के दौरान मस्जिदों को ढकने की परंपरा शुरू हुई थी, जो अब पूर्वांचल में भी अपनाई जाने लगी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तरह के उपायों से सौहार्द बना रहता है और त्योहारों का उल्लास बिना किसी बाधा के जारी रहता है।

सौहार्द और भाईचारे की मिसाल

मस्जिदों को ढकने की यह पहल सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी समझ का प्रतीक है। स्थानीय लोगों ने भी इस निर्णय का समर्थन किया है, जिससे कि होली का त्योहार पूरी शांति और उल्लास के साथ मनाया जा सके।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *