मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:कोरोना केस 6000 पार, 65 मौतें; मणिपुर में प्रदर्शनकारियों ने खुद पर पेट्रोल डाला; कोलंबिया- राष्ट्रपति उम्मीदवार को नाबालिग ने गोली मारी

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:कोरोना केस 6000 पार, 65 मौतें; मणिपुर में प्रदर्शनकारियों ने खुद पर पेट्रोल डाला; कोलंबिया- राष्ट्रपति उम्मीदवार को नाबालिग ने गोली मारी

नमस्कार, कल की बड़ी खबर देश में बढ़ते कोरोना मामलों की रही। एक खबर मणिपुर हिंसा से जुड़ी रही। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में… ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. देश में कोरोना के एक्टिव केस 6 हजार पार; 9 दिन में 58 मौतें, 3423 केस बढ़े देश में कोरोना के एक्टिव केस 6 हजार से ज्यादा हो गए हैं। 16 मई को 93 केस थे। जनवरी से अब तक 65 लोगों की मौत हुई है। बीते 9 दिन में 3423 कोरोना केस बढ़े, जबकि 58 लोगों ने जान गंवाई है। देश में कोरोना के हर दिन करीब 400 नए केस सामने आ रहे और 5-6 मरीजों की मौत हो रही है। केरल में सबसे ज्यादा 1950 केस हैं। देश में जनवरी 2025 से कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए, जिनमें 5500 रिकवर हो चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर… 2. मणिपुर में प्रदर्शनकारियों ने खुद पर पेट्रोल डाला; मैतेई नेता की गिरफ्तारी के विरोध में हिंसा मणिपुर में मैतेई नेता कनन सिंह को CBI ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद हिंसा भड़की। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया। पेट्रोल डालकर आत्मदाह की भी कोशिश की। 7 जून की रात 11:45 बजे से 5 जिलों में इंटरनेट 5 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर शामिल हैं। इंफाल ईस्ट और बिष्णुपुर में कर्फ्यू भी लगाया गया है। 13 फरवरी से राष्ट्रपति शासन: कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई 2023 से जारी हिंसा में 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। राज्य में 13 फरवरी से राष्ट्रपति शासन लागू है। 28 मई को NDA के 10 विधायकों ने राज्यपाल अजय भल्ला से मुलाकात की थी। इनमें से एक विधायक ने भास्कर को बताया था, ‘नई सरकार के ढांचे पर चर्चा हुई है। उम्मीद है कि 15 जून तक एक सरकार बन जाएगी।’
पढ़ें पूरी खबर… 3. बेंगलुरु भगदड़- पुलिस अफसर ने एक्स्ट्रा फोर्स मांगी थी, दावा- सरकार को बताया था कि RCB के लाखों फैंस आ सकते हैं
4 जून को बेंगलुरु में हुई भगदड़ मामले में नया खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, DCP एमएन करिबासवना गौड़ा ने विक्ट्री परेड से पहले राज्य सरकार को लेटर लिखकर चेतावनी दी थी। इसमें कहा था कि विक्ट्री परेड में RCB के लाखों फैंस आ सकते हैं, संभालना मुश्किल होगा। इस लेटर के सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि जब पहले से ही खतरे की जानकारी थी, तो इतने बड़े आयोजन की इजाजत क्यों दी गई। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से 9 सवाल पूछे: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत का जश्न मनाने के लिए परमिशन किसने दी? यह फैसला कब और कैसे लिया गया? क्या आयोजकों ने जरूरी परमिशन ली थी? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब कर्नाटक सरकार को 10 जून तक हाईकोर्ट में दाखिल करने होंगे। 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी।
पढ़ें पूरी खबर… 4. क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया की सगाई; अखिलेश-डिंपल, जया बच्चन भी मौजूद रहीं क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी लखनऊ के ‘द सेंट्रम’ होटल में हुई। रिंग सेरेमनी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन समेत 300 गेस्ट मौजूद रहे। शादी 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होगी। प्रिया 25 साल उम्र में सांसद चुनी गईं: प्रिया सरोज 2024 में 25 साल की उम्र में सांसद चुनी गई थीं। उनके पिता तूफानी भी मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे हैं। प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील रही हैं। रिंकू सिंह ने 18 अगस्त 2023 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। रिंकू ने 30 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 46.09 की एवरेज से 507 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 वनडे मैच भी खेले हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 5. कोलंबिया- राष्ट्रपति उम्मीदवार को नाबालिग ने गोली मारी; चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे कोलंबिया में राष्ट्रपति उम्मीदवार मिगुएल उरीबे को चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार दी गई। उन्हें 3 गोलियां लगी, जिनमें एक गोली सिर में लगी है। पुलिस ने 15 साल के हमलावर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। कोलंबिया में 2026 में राष्ट्रपति चुनाव है। मिगुएल अहम दावेदार माने जा रहे हैं। मिगुएल पूर्व राष्ट्रपति जूलियो सीजर के पोते हैं: 39 साल के उरीबे का पूर्व राष्ट्रपति जूलियो सीजर टर्बे के पोते हैं। जूलियो सीजर टर्बे 1978 से 1982 तक कोलंबिया के 25वें राष्ट्रपति रहे। उरीबे कोलंबिया की मशहूर पत्रकार डायना टर्बे के बेटे हैं। डायना को 1991 में ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार के मेडेलिन कार्टेल ने बोगोटा में अगवा कर लिया था।
पढ़ें पूरी खबर… 6. ट्रम्प ने मस्क को धमकी दी, कहा- डेमोक्रेट्स को फंडिंग की तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उनका अरबपति इलॉन मस्क के साथ रिश्ता खत्म हो गया है। ट्रम्प ने मस्क को चेतावनी दी कि अगर विपक्षी डेमोक्रेट्स का साथ दिया तो गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। ट्रम्प और मस्क ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर आमने-सामने हैं। ट्रम्प इस बिल के समर्थन में हैं, जबकि मस्क खिलाफ। मस्क अब बिल में रुकावट बनते दिख रहे: ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में सिर्फ 1 वोट के अंतर से पास हो चुका है। इसे सीनेट से 4 जुलाई 2025 तक पास किया जाना है। ट्रम्प का दावा है कि बिल पास होने से अमेरिका में निवेश बढ़ेगा और चीन पर निर्भरता घटेगी। जबकि मस्क इसे बेकार खर्चों से भरा बिल मानते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी के 3 सांसदों को अपनी तरफ कर लिया है।
पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… जलते पैराशूट के साथ 16 बार छलांग लगाने का रिकॉर्ड हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज ने जलते पैराशूट के साथ 16 बार हेलिकॉप्टर से छलांग लगाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने ये कारनामा फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ की शूटिंग के दौरान किया था। इस दौरान टॉम ने हर बार जलते पैराशूट से खुद को अलग कर बैकअप पैराशूट खोला था। फिल्मों में तेज स्पीड से राइड करना, चलती हुई ट्रेन, हेलिकॉप्टर पर चढ़ना-उतरना, अंडरवॉटर स्टंट्स करना और उंची इमारतों से कूदना टॉम क्रूज के लिए आम बात है। इसी वजह से टॉम क्रूज को रियल-लाइफ सुपरह्यूमन भी कहा जाता है। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज मेष राशि वालों की डेली इनकम बढ़ेगी। वृष राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *