भीलवाड़ा में 6.83 लाख से अधिक नई किताबें पहुंची

राजस्थान में नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों के सिलेबस में बदलाव किया गया है। सामान्य शिक्षा के साथ-साथ संस्कृत शिक्षा में भी नए सत्र में पहली से पांचवी तक का नया सिलेबस लागू होगा। ऐसे में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (आरएससीईआरटी) उदयपुर ने सामान्य शिक्षा का सिलेबस नई शिक्षा नीति के अनुसार तैयार किया है। अब राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल इन किताबों को तैयार कर हर जिला मुख्यालय पर पहुंचा रहा है। भीलवाड़ा जिले के लिए अब तक 6.83 लाख पुस्तकें मिल चुकी हैं।

इस तरह से हुआ बदलाव

संस्कृत शिक्षा विभाग ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मापदंडों के अनुसार विद्यालय संरचना पर आधारित नवीन पाठ्यपुस्तकें तैयार की हैं। यह सिलेबस विभाग की ओर से गठित नवीन संस्कृत पाठ्यपुस्तक एवं पाठ्यक्रम लेखन समिति ने तैयार किया है। संस्कृत शिक्षा में बाल वाटिका की 3 कक्षाओं के साथ पहली से 8वीं कक्षा तक यानी कुल 11 कक्षाओं में नया सिलेबस लागू होगा। नई संस्कृत पाठ्यपुस्तकों में मूल्य आधारित शिक्षा एवं भारतीय ज्ञान परंपरा-साहित्य परोपकार, उदारता आदि मूल्य आधारित बिन्दुओं का समावेश करते हुए सिलेबस तैयार किया गया है।

किताबों के नाम बदले

कक्षा एक में हिंदी की नन्हें कदम भाग-एक, अंग्रेजी की लिटिल नरनर्स पार्ट प्रथम, गणित गिनती का खेल भाग-एक, दूसरी कक्षा में हिंदी की नन्हें कदम भाग-दो, अंग्रेजी लिटिल नरनर्स पार्ट-दो, गणित गिनती का खेल भाग -2, तीसरी कक्षा मे हिंदी सुमन भाग-एक, अंग्रेजी स्टेप इंटो इंग्लिश पार्ट-एक, गणित इकतारा भाग-एक, पर्यावरण -हमारा परिवेश भाग-एक, चौथी कक्षा में हिंदी- हिन्दी सुमन भाग-दो, अंग्रेजी- स्टेप इंटो इग्लिश पार्ट-2, गणित इकतारा भाग-2, पर्यावरण हमारा परिवेश भाग-दो, पांचवी कक्षा में हिंदी-हिंदी सुमन भाग-तीन, अंग्रेजी स्टेप इंटू इंग्लिश पार्ट-3, गणित इकतारा भाग-3, पर्यावरण -हमारा परिवेश भाग-तीन शामिल है। राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल भीलवाड़ा केंद्र के मुख्य प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने बताया कि पुस्तकों की सूची में एनसीईआरटी की पुस्तकों के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम की पुस्तकें भी शामिल हैं।

प्रथमचरण: 20 जून से 14 जुलाई तक चलेगा

इस वर्ष कक्षा 1 से 6 तक नवीन पाठ्यक्रम लागू होगा, शेष कक्षा 7 से 12 में कोई परिवर्तन नहीं होगा। जिले में पीईईओ, यूसीईईओ के माध्यम से पुस्तकों का वितरण होगा। पाठ्यपुस्तक मंडल केंद्र पर करीब 6 लाख 83 हजार 56 नवीन पाठ्यपुस्तकें प्राप्त हो चुकी हैं। जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक 17 लाख 87 हजार 888 पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया जाएगा। जिले में नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार 3 लाख 28 हजार 924 पुस्तकें प्राप्त हो चुकी है। जिनका वितरण 20 जून से किया जाएगा। सभी पीईईओ शाला दर्पण पोर्टल की सूचना अनुसार स्टॉक रजिस्टर के साथ सुबह 8.30 बजे पाठ्यपुस्तक मंडल पर उपस्थित होंगे।

कक्षा आवंटन प्राप्त पुस्तके शेष

  • 1 से 8 1145484 328924 816560
  • 9 से 12 642404 354132 288272
  • योग 1787888 683056 1104832

कक्षा 1 से 8 तक में

  • प्रारंभिक व माध्यमिक – 10 लाख 99 हजार 340
  • संस्कृत शिक्षा – 27 हजार 12
  • मदरसा – 19 हजार 132

कक्षा 9 से 12 में

  • माध्यमिक शिक्षा – 6 लाख 33 हजार 533
  • संस्कृत शिक्षा – 8 हजार 871

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *