अमरोहा के तिगरी मेले में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। अब तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालु मेले में पहुंच चुके हैं। पिछले वर्ष 35 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई थी, इस बार 40 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। दूर-दराज के इलाकों से श्रद्धालु ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों से लगातार तिगरी धाम पहुंच रहे हैं। मेले में चारों ओर तंबुओं की नगरी दिखाई दे रही है। सुबह से शाम तक श्रद्धालु पतित पावनी गंगा में स्नान कर रहे हैं। रात के समय गंगा मेला रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठता है, जिससे इसका नजारा अद्भुत हो जाता है। 6 तस्वीरें देखिए… सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन स्नान घाटों पर विशेष सतर्कता बरत रहा है। बच्चे और बड़े चाट-पकौड़ी, कुल्फी और खिलौनों का आनंद ले रहे हैं। इस वार्षिक मेले के लिए प्रशासन पिछले एक माह से तैयारियां कर रहा था। गंगा मेला कार्तिक पूर्णिमा, यानी 5 नवंबर तक चलेगा। श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, टाटा मैजिक, बैलगाड़ी, भैंसा-बुग्गी और जुगाड़ जैसे स्थानीय वाहनों का उपयोग कर तिगरी पहुंच रहे हैं। लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग अपने डेरे लगाए हुए हैं, जहां वे वर्षों से दूर रहे अपने यार-रिश्तेदारों से मिल रहे हैं और एक-दूसरे की मेहमान नवाजी कर रहे हैं।


